दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सिर्फ देश की राजधानी का लाइफ लाइन नहीं है, बल्कि यह यात्रियों की कहानियों का एक संग्रहालय भी है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने एक आंकड़ें जारी किए हैं जिसमे पिछले साल 2024 में, मेट्रो के सफर के दौरान यात्रियों ने 40 लाख रुपये नकद, 89 लैपटॉप, 193 मोबाइल फोन और नौ मंगलसूत्र मेट्रो में ही छोड़ दिए. सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों ने इन वस्तुओं को सुरक्षित रखकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाया.
विदेशी मुद्रा और कीमती गहने भी बरामद
दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा चेकप्वाइंट्स पर कई बार यात्री जल्दबाजी में अपने सामान भूल जाते हैं. इनमें अमेरिकी डॉलर, सऊदी रियाल और थाई बहत जैसी विदेशी मुद्राएं भी शामिल थीं. इसके अलावा, 13 जोड़ी पायल, अंगूठियां और चूड़ियां भी बरामद हुईं. सीआईएसएफ की तत्परता से सभी सामान मालिकों तक वापस पहुंचाए गए.
262 बच्चे अकेले सफर करते मिले
दिल्ली मेट्रो न केवल यात्रियों के सामान बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी तत्पर है. 2024 में, 262 बच्चों को अकेले यात्रा करते पाया गया. इन्हें उनके माता-पिता या चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया. वहीं, 671 परेशान महिला यात्रियों को मदद दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान को सता रहा हार का डर? चुनाव से पहले ही वोट बंटने पर जताई चिंता
सीआईएसएफ का सुरक्षा कवच
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के 13,000 कर्मी तैनात हैं. ये कर्मी न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं बल्कि उनके खोए हुए सामान को भी लौटाने का महत्वपूर्ण काम करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2024 में दिल्ली मेट्रो में यात्रियों ने छोड़े 40 लाख कैश, 89 लैपटॉप, 193 मोबाइल और 9 मंगलसूत्र, जानें CISF ने कैसे लौटाए ये सामान