नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक चलने वाली मैजेंटा लाइन में देरी की वजह से लोग बेहद परेशान हैं. कालिंदी और ओखला पक्षी बर्ड सैंक्चुरी के बीच मेट्रो सेवा काफी देर तक ठप पड़ी रही. DMCRC ने कहा है कि दूसरी सभी लाइनें सामान्य रूप से चल रही हैं.
मेट्रो लाइन क्यों ठप रही, इसकी भी वजह सामने आ गई है. अधिकारियों के मुताबिक चोरों ने केबल उड़ाने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से सिग्नलिंग केबल डैमेज हो गए हैं. यही वजह है कि मेट्रो सर्विस ठप पड़ गई. दूसरी सभी मेट्रो लाइनें सामान्य रूप से संचालित हो रही है.
Please resolve issue ASAP along Magenta line. Things are getting messy. View of Botanical garden metro station pic.twitter.com/BerjgczDEw
— Abhishek Gautam (@abhishekhg7) January 18, 2023
Girl Kiss viral video:स्कूटी पर कपल का रोमांस, लड़की ने बीच सड़क किया लड़के को Kiss
ट्विटर पर लोग इस हादसे पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल किया है कि देरी किस वजह से हो रही है. कुछ यूजर्स कहा है कि वे ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि प्लीज मैजेंटा लाइन की मुश्किल जल्द हल करें. हर कोई इस वजह से हैरान है.
अरबपति परिवार की 9 साल की बेटी बन गई संन्यासी, आपको भी हैरान कर देगी वजह
Same issue was happened yesterday as well everyone is getting late for the offices and colleges why the technical issue was not resolved before the working hours.@OfficialDMRC kindly resolve it on priority.
— Tooba Ansar (@ToobaAnsar2) January 18, 2023
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा है कि यह कल से ही दुरुस्त नहीं हो रहा है. ऑफिस और कॉलेज के लिए देर हो रहा है. एक यूजर ने लिखा इसकी वजह क्या है, मेट्रो नहीं बता पा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो रुकने की वजह से मुश्किलें बढ़ रही हैं. लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Metro: चोरों ने रोकी दिल्ली मेट्रो और ठप कर दी मैजेंटा लाइन, जानें ऐसा क्या कीमती चुराने आए थे