डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अच्छी खबर दी है. डीएमआरसी के 'मोमेंटम 2.0 एप' के माध्यम से क्यूआर टिकटिंग (मेनलाइन और एयरपोर्ट लाइन), ई-शॉपिंग, तत्काल डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर, स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान और लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प की सुविधा ले सकते हैं. डिजिटल लॉकर की यह सुविधा फिलहाल राजीव चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, द्वारका सेक्टर-10, सुप्रीम कोर्ट, शहीद स्थल (नया बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार और सरिता विहार जैसे 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है.
नए फीचर्स के तहत यूजर्स को बिल पेमेंट, वर्चुअल स्टोर की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग, QR Ticket की भी सुविधा मिलने जा रही है, जो मेन लाइन और एयरपोर्ट लाइन पर इस्तेमाल कर सकेंगे. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डिजिटल लॉकर सुविधा को लेकर बताया कि इस सुविधा और रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा में ये अंतर है कि सिर्फ डिजिटल मंच के इस्तेमाल का ही है. इसके साथ ही यात्री इस ऐप की मदद से 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स' के जरिये सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी-लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी कर सकते हैं.
लॉकर के लिए देने होंगे इतने रुपये
दिल्ली मेट्रो के इस नए ऐप को दो यूनिट ने मिलकर तैयार किया है. इसमें से एक Delhi Metro है और दूसरी AutoPe Payment Solutions Pvt. Ltd है. अगर कोई यात्री लॉकर की सुविधा लेता है तो इसमें एक छोटा व एक बड़ा लॉकर दिया गया है. हर स्टेशन पर 82 लॉकर हैं जिसमें प्रतिघंटे के लिए 20 से 30 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. जबकि, छह घंटे के लिए 60 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर 6 घंटे से अधिक का समय लगता है तो अगर उससे अतिरिक्त समय लगेगा तो कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकिन भविष्य में इसके लिए पांच रुपये के हिसाब से समय बढ़ने के साथ भुगतान करना होगा.
ऐप डाउनलोड कर ऐसे उठाएं लाभ
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एप खोलकर सबसे पहले स्टेशन चुनना होगा, जिस स्टेशन पर लॉकर चाहिए. जिसके बाद आपको बताना होगा कि कितने समय के लिए लॉकर चाहिए और कौनसी तारीख का है. जिसके बाद इसका भुगतान किसी भी ई-पेमेंट एप के जरिए कर सकेंगे. लॉकर के पास जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा फिर ओटीपी डालना होगा, इसके बाद खुद ही लॉकर खुल जाएगा. जिसके बाद सामान निकालने के लिए लॉकर के पास जाकर दर्ज नंबर को दोबारा डालना होगा. बस इतना करते ही लॉकर खुल जाएगा और इसके बाद यात्री सामान ले सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
Delhi Metro Station पर मिली डिजिटल लॉकर की सुविधा, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ