प्यार क्या होता है? ये डायलॉग तो आपने कई बार सुना होगा और हर किसी के पास इसका एक अलग जवाब है. लेकिन ऐसी कौन सी किताब है जिसमें ऐसा लिखा है कि प्यार का मतलब धोखा देना या जान लेना होता है. लगातार घट रही घटनाएं तो कुछ ऐसी ही कहानी कहती हैं. इन कहानियों में प्यार की हदें कुछ इस तरह पार हुईं की सबका अंजाम सिर्फ गुनाह हुआ. प्यार के खूनी खेल की ये कहानियां दिल दहला देने वाली हैं. हर एक कहानी में प्यार की आड़ में धोखे और कत्ल की साजिश छिपी हुई है. बात चाहे मेरठ की मुस्कान की हो, जयपुर की गोपाली देवी, दिल्ली के साहिल या आफताब की हो, हर एक कहानी में प्यार का गला घोंट दिया गया. 

मेरठ हत्याकांड: मुस्कान ने ली पति की जान 

हाल ही में सामने आए मेरठ हत्याकांड की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है. कातिल मुस्कान के माता-पिता इस कदर खफा हैं कि उन्होंने सीधा बेटी के लिए फांसी की मांग की है. अवैध संबंधों के चलते मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जान से मार डाला. 29 साल के सौरभ राजपूत लंदन में काम करते ते जो पिछले महीने ही वापस लौटे थे. उन्हें कहां पता था कि उनका ये सफर जिंदगी का आखिरी सफर होने वाला है.मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले सौरभ की हत्या की, फिर लाश के टुकड़े किए, इसके बाद उन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सील कर दिया. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. 

जयपुर में बीवी ने किए पति के तुकड़े 

जयपुर से भी मेरठ जैसा हत्याकांड सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जयपुर पुलिस के मुताबिक 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अधजला शव मिला था. उसकी पहचान धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई. सीसीटीवी में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को बाइक पर सवार देखा. दोनों प्लास्टिक के थैले में शव के टुकड़े लेकर जंगल की ओर जा रहे थे. इसके बाद पुलिस पूछताछ में गोपाली देवी ने सारा सच उगल दिया. 

ये भी पढ़ें-राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए सीएम नीतीश, लालू-तेजस्वी ने घेरा, Video Viral

कोमल की मौत की खौफनाक कहानी 

मेरठ में पति की हत्या हुई, तो दिल्ली में प्यार करने वाले ने ही अपनी प्रेमिका की जान ले ली. कोमल 12 मार्च से लापता थी. उसका शव छावला नहर से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी आसिफ और जुबैर नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. कोमल और आसिफ एक दूसरे को 4 साल से जानते थे. 12 मार्च को ना जाने क्या हुआ, कोमल अपने प्रेमी के साथ कार पर निकली. इसके बाद आरिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कोमल का गला घोंट दिया और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया. 

श्रद्धा वॉकर केस 

18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. कहासुनी के बाद उसने गला घोंटकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और फिर पहचान मिटाने के लिए शव के 35 टुकड़े कर डाले. इस मामले ने देशभर के लोगों को हैरान कर दिया था. 

ढाबे के फ्रिज में मिली थी निक्की यादव की लाश 

फरवरी 2023 में निक्की यादव का कत्ल उसके लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने कर दिया था. इसके बाद उसने लाश को पश्चिम दिल्ली के मितरांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया था. बताया गया कि निक्की साहिल पर शादी का दबाव डाल रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद साहिल ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi meerut to Jaipur lover betrayal murder cases meerut murder case Jaipur murder case horrifying stories
Short Title
प्यार, धोखा-मर्डर! दिल्ली, मेरठ से लेकर जयपुर तक बर्बरता की दास्तान, दिल दहला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murder News Hindi
Caption

Murder News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

प्यार, धोखा-मर्डर! दिल्ली, मेरठ से लेकर जयपुर तक बर्बरता की दास्तान, दिल दहला देने वाली मोहब्बत की खौफनाक कहानियां 
 

Word Count
639
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिल्ली से लेकर मेरठ तक प्यार के टुकड़े कर दिए गए. जिसके साथ जीने -मरने की कसमें खाईं, उसी को रास्ते से हटाने के लिए इंसानियत की सारे हदें पार कर बैठे. कहीं शादी के बंधन में बंधकर तो कहीं लिव-इनपार्टनर की हत्या. इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये कहानियां.