बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग सुर्खियों में आ गया है. अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कनाडा तक है. जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग में लगभग 700 से भी ज्यादा लोग हैं. लेकिन ये सब देखकर युवा लॉरेंस की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं. वो लोगों को गहराई से प्रभावित कर रहा है. इसी क्रम में अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में 22 साल के एक व्यक्ति को राजधानी के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
लॉरेंस बिश्नोई की तरह बनना चाहता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह बनना चाहता है. वह उससे बेहद प्रभावित था. इस वजह से वह हथियारों के साथ तस्वीरें साझा करके सोशल मीडिया पर कुख्यात होना चाहता था. उसकी फोटो की जामकारी पुलिस को मिली, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: प्रसाद के नाम पर पेड़ा में मिलाकर दी बेहोशी की दवाई, फिर बाबा ने युवती के साथ किया रेप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आकाश को 15 अक्टूबर को पकड़ा गया. उसके पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. उसके खिलाफ जाफरपुर कलां पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई की तरह कुख्यात होना चाहता था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: ब्लैक हुडी से लेकर, मुछों पर ताव तक! युवक बनना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, ऐसे आया पूरा खेल सामने