दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'महिला अदालत' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने भी महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि गृह विभाग सिर्फ नाम का है. वह दिल्ली में हमारी बहनों को सुरक्षा नहीं दे पा रहा. मणिपुर कितने समय से जल रहा है लेकिन वह भी गृह मंत्रालय सुरक्षा देने में नाकाम रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारी बहनों के सबसे बुनियादी सवाल है कि उनको सुरक्षा मिले. जो जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास होनी चाहिए थी, वो आपसे छीनकर केंद्र के पास है. वो गृह विभाग के पास है. लेकिन गृह विभाग सिर्फ नाम का है. वह न दिल्ली में और न ही मणिपुर में हमारी बहन-बेटियों को सुरक्षा दे पा रहा है. मैं पूछना चाहता हूं गृह विभाग का यह काम कर कौन कर रहा है?'
अखिलेश ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि AAP ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो परिवर्तन किया उसी का परिणाम है कि कई राज्यों ने आम आदमी पार्टी के मॉडल को अपनाया. दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की सपा प्रमुख ने प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence पर बोले CM Yogi, 'जुमे की नमाज के बाद हुई तकरीर से बिगड़ा माहौल'
#WATCH | Delhi: Addressing the 'Mahila Adalat' held by the AAP, Samajwadi Party President and MP, Akhilesh Yadav says, "... The Home Department is there just for the namesake. If they are not able to provide security, then who is doing the job of the Home Department. A no. of… pic.twitter.com/iXiXmkeKil
— ANI (@ANI) December 16, 2024
Amit Shah जी, एक बार कह दो कि आपसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही।
— AAP (@AamAadmiParty) December 16, 2024
फिर देखना दिल्ली की हमारी सवा करोड़ बहनें ख़ुद दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कर देंगी।@ArvindKejriwal #DelhiMahilaAdalat pic.twitter.com/7fyM4d3VHo
केजरीवाल ने क्यों याद किया निर्भया कांड?
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में 12 साल पहले निर्भया कांड हुआ था. जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना के इतने साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुईं, बल्कि कई गुना बढ़ी हैं. बेटी जब तक शाम को काम से नहीं लौटती तो मां-बाप टेंशन में रहते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में अखिलेश-केजरीवाल की 'महिला अदालत', सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह को घेरा