दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी.
ED को मिली मंजूरी
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 56 वर्षीय केजरीवाल को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार करने के बाद विशेष PMLA अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हाल में दिल्ली शराब घोटाले मामले में केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए ईडी को आवश्यक मंजूरी दे दी है. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Dense Fog: कोहरे की वजह से सफर में हुई देरी, 0 विजिबिलिटी के कारण 26 रेलगाड़ियां हुईं कई घंटे लेट
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनके और अन्य के खिलाफ ईडी की चार्जशीट अवैध है, क्योंकि अभियोजन शिकायत दर्ज करने से पहले अधिकारियों से पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी. दिसंबर 2024 में ईडी ने एलजी को एक पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि मुकदमे की मंजूरी दी जानी चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi को केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल और सिसोदिया को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने ED को दी शराब घोटाले में केस चलाने की मंजूरी