डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे गर्मियां बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे बीयर (Beer) की डिमांड भी बढ़ने लगी है. 8 और 9 अप्रैल को वीकेंड है. ऐसे में बीयर प्रेमी अपने पसंदीदा ब्रांड और ठंडी बोतलों की तलाश में जुट गए हैं. लेकिन दिल्ली में कई ठेकों से उन्हें खाली हाथ मायूस लौटना पड़ रहा है. राजधानी के कई हिस्सों में लोगों ने इस समस्या को लेकर शराब विक्रेर्ताओं से शिकायत की है. हालांकि संबंधित अधिकारियों ने कुछ लोकप्रिय ब्रांड की बीयर उपलब्ध न होने की शिकायतों का खंडन किया, लेकिन स्वीकार किया कि ‘रेफ्रिजरेटर’ और ‘चिलर’ के लिए निगमों द्वारा टेंडर जारी की गई हैं और वे जल्द ही दुकानों में उपलब्ध होंगे.
दिल्ली में वर्तमान आबकारी नीति के तहत, दिल्ली सरकार के 4 उपक्रम दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीएस), दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएससीएससी) और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार (डीसीसीडब्लूएस) शहर भर में 550 से अधिक दुकानों के माध्यम से खुदरा शराब की बिक्री कर रहे हैं. उनके द्वारा चलाए जा रहे ठेकों पर ‘रेफ्रिजरेटर’ और ‘चिलर’ की कमी पर निगमों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
लोग कर रहे शिकायत
कनॉट प्लेस में DSIIDC दफ्तर के पास एक शराब की दुकान के बाहर एक ग्राहक ने किसी विशेष ब्रांड की बीयर उपलब्ध न होने की शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘वह उस ब्रांड की Beer दे रहे हैं, जिनके नाम भी मैं पहली बार सुन रहा हूं. मेरे दो-तीन पसंदीदा ब्रांड में से किसी की भी बीयर उपलब्ध नहीं है.’ लक्ष्मी नगर के एक अन्य उपभोक्ता ने शिकायत की कि शराब की दुकानों पर ठंडी बियर उपलब्ध नहीं है. मैं कुछ बोतलें खरीदता था और फिर उन्हें घर ले जाकर पीता था. अब उनके पास ठंडी बीयर ही नहीं है.’ ठेके चलाने वाले लोगों ने स्वीकार किया कि ‘रेफ्रिजरेटर’ उपलब्ध नहीं थे और इसलिए अधिकतर उपभोक्ता जिनमें से कई ग्राहक हैं, वे खाली हाथ लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'लोकतंत्र नहीं, जातिवाद और परिवारवाद खतरे में', अमित शाह का राहुल गांधी को जवाब
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्रांड की अनुपलब्धता की शिकायतें आम हैं, हालांकि दुकानों में बीयर का कोई ब्रांड उपलब्ध ही न होने की कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने बताया कि निगमों ने टेंडर जारी की हैं और दुकानों में जल्द ‘रेफ्रिजरेटर’ लगाए जाएंगे. शराब उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पिछले साल 1.2 करोड़ बीयर की पेटी बिकीं. इनमें एक पेटी में बीयर की 24 बोतलें या ‘कैन’ थीं.
ये भी पढ़ें- Noida Property News: नोएडा में घर खरीदारों को बड़ी राहत, 101 बिल्डरों से इतने करोड़ की वसूली शुरू
दिल्लीवासी हर साल पी जाते हैं 15 करोड़ की बीयर
भारतीय मादक पेय कंपनियों के परिसंघ के महानिदेशक विनोद गिरी ने बताया कि दिल्ली में हर साल करीब 15 करोड़ बीयर की बोतलों की बिक्री होती है. गर्मी के मौसम में इसकी मांग अधिक बढ़ जाती है. इस दौरान करीब छह करोड़ बोतलों की बिक्री होती है. गिरी ने बताया कि दिल्ली में शराब का उत्पादन कम होने और उसके अन्य राज्यों पर निर्भर होने की वजह से भी कुछ मशहूर ब्रांड की बीयर की कमी है. गिरी ने साथ ही दावा किया कि इनमें से अधिकतर मुद्दे आबकारी नीति से जुड़े हैं और जब तक नीति तय नहीं होती है, ये समस्याएं बनी रहेंगी. (इनपुट भाषा के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न मिल रहे फेवरेट ब्रांड और न चिल्ड Beer, बोतल की तलाश में इधर-उधर भटक रहे दिल्ली के लोग