डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने सरकारी स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उपराज्यपाल कार्यालय की कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार के साथ तकरार चल रही है, जिनमें स्कूली शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने की योजना भी शामिल थी.
एलजी वीके सक्सेना ने अपनी मंजूरी में यह उल्लेख किया है कि अतीत में संचालित किए गए विदेशी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मूल्यांकन प्रभाव को रिकार्ड में लाने से अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने इनकार कर दिया था. उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘उपराज्यपाल सक्सेना ने प्राथमिक (विद्यालय) प्रभारियों को फिनलैंड में ट्रेनिंग दिलाने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’
ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना, 'नए इंजन' की जरूरत, कर्नाटक में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल
52 की जगह भेजे जाएंगे 87 टीचर्स
उन्होंने कहा कि सभी को समतापूर्ण लाभ पहुंचाने के रुख को आगे बढ़ाते हुए उपराज्यपाल ने प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने वाले प्राथमिक शिक्षकों की संख्या 52 से बढ़ा कर 87 कर दी है, ताकि शिक्षा विभाग के सभी 29 प्रशासनिक जोन के प्राथमिक (विद्यालय) प्रभारियों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके. अधिकारी ने कहा कि 29 प्रशासनिक जोन से, प्रत्येक से तीन प्रभारियों कुल 87 का चयन ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए किया जाएगा, जबकि सरकार ने मनमाने तरीके से यह कुल संख्या 52 तय की थी.
ये भी पढ़ें- कोविड के बाद फ्लू का खौफ, 3 साल बाद अचानक क्यों बढ़ रहे मामले? केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने से पहले दिल्ली सरकार ने एलजी को यह प्रस्ताव भेजा था. लेकिन एलजी सक्सेना ने कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस कराने और देश में ही ट्रेनिंग कराने की बात कह कर प्रस्ताव को वापस भेज दिया था. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने 20 जनवरी को फिर उपराज्यपाल को इस मामले की फाइल भेजी थी. उपराज्यपाल ने अब जाकर इस को मंजूरी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनीष सिसोदिया के जेल जाते ही टीचर्स का फिनलैंड जाने का रास्ता साफ, LG ने प्रस्ताव को दी मंजूरी