डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड सामने आया है, जहां कोहरे के कारण एक शख्स सड़क हादसे का शिकार हो गया. रात भर हाईवे से गुजरते वाहन युवक को जानवर समझकर रौंदते रहे. कई टुकड़ों में बंटक चका शव गाड़ियों के कुचलने से सड़क से चिपक गया. शव के टुकड़े पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फावड़े की मदद से शव को रोड से खुरचा. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रात भर शव को कुचलकर निकलते रहे वाहन
दरअसल, आगरा हाईवे पर सुबह के समय पुलिस को राहगीरों से क्षत विक्षत हालत में शव पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक शव कई टुकड़ों में अलग अलग क्षत विक्षत स्थिती में पड़ा था. पुलिस ने शव के टुकड़ों और कब्जे में लेने के लिए फावड़े का सहारा लेना पड़ा. गाड़ियों के चढ़ने के शख्स के शव के टुकड़े कुचले जा चुके थे. वह सड़क से चिपक गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आगरा एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि युवक की मौत घने कोहरे में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है, लेकिन अश्चार्य की बात ये है कि किसी वाहन चालक ने उतरकर देखने की जगह जानवर समझकर शव को रौंदते चले गए. रात में सैंकड़ों वाहनों के नीचे आकर शव के चिथड़े हो गए.
वैष्णों देवी से लौट था शख्स, कोहरे की वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के भिंड निवासी गौरव नरवरिया के रूप में की है. मृतक की पहचान घटनास्थल पर पड़े मिले उसके आधार और ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मिल गया. परिवार ने बताया कि गौरव चार दिन पहले ही घर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकला था. वह दो दिन में घर लौटने की बात कह रहा था, लेकिपन वह आगरा हाईवे तक कैसे और किस वाहन ने टक्कर मारी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आगरा में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड, हादसे के शिकार शख्स को जानवर समझकर रात भर रौंदती रही गाड़ियां