डीएनए हिंदी: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने सूचना दी है कि दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाके में सोमवार और मंगलवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ काम चल रहा है. मरम्मत से जुड़े इस काम की वजह से पानी की सप्लाई 13 मार्च की सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए प्रभावित होगी. वहीं, 14 मार्च की सुबह भी पानी का प्रेशर काफी कम रहेगा.

जल बोर्ड की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, ग्रेटर कैलाश, जल विहार, सराय काले खां, लाजपत नगर, मूलचंद और कैलाश नगर में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, वसंत कुंज और देवली में भी पानी नहीं आएगा. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सोनिया विहार ट्रीटमेंट प्लांट में काम पूरा होते ही इन इलाकों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- आज से बजट सत्र का दूसरा चरण, ED-CBI की कार्रवाई और अडानी जैसे मुद्दों पर विपक्ष का हल्लाबोल

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
सोमवार और मंगलवार को आंबेडकर नगर, कालकाजी, ओखला, गोविंदपुरी और कालकाजी एक्सटेंशन में भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अलावा, श्याम नगर कॉलोनी और जीबी पंत पॉलिटेक्निक इलाकों में भी पानी नहीं आएगा. सोमवार की सुबह को ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी और अन्य इलाकों में भी सुबह और शाम को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की दुल्हन बनेंगी IPS ज्योति यादव, इस तारीख को होगी शादी

जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, डियर पार्क और मालवीय नगर के लोगों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में जिन लोगों ने पहले से पानी इकट्ठा नहीं किया है उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi jal board water supply will be impacted in these areas for monday and tuesday
Short Title
दिल्ली के इन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, जानिए आपके यहां का क्या है अपडे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Water Supply (Representational Photo)
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के इन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, जानिए आपके यहां का क्या है अपडेट