Tihar Jail: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की ओर से तिहाड़ जेल को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. उन्होंने मंगलवार को भारत के इस बड़े जेल को शहर के बाहरी इलाके में ले जाने की बात कही है. दिल्ली की सीएम की ओर से इसको लेकर सर्वे और परामर्श से जुड़े सर्विस पर आने वाले खर्चे को देखते हुए 2025-26 के बजट में 10 करोड़ रुपये के आवंटन की बात कही गई है. आपको बताते चलें कि साल 1958 में तिहाड़ जेल की स्थापना की गई थी. ये जेल 400 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. इस जेल के भीतर नौ जेलें हैं. एक जेल रोहिणी में स्थित है, वहीं छह जेल मंडोली इलाके में मौजूद हैं.

क्यों बदला जा रहा है तिहाड़ जेल का लोकेशन?
दिल्ली की सीएम की ओर से विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया गया. इस दौरान सीएम ने तिहाड़ जेल की जगह बदलने को लेकर बताया कि कैदियों को समुचित तरीके से रखने के लिए, तिहाड़ जेल परिसर के भीतर भीड़ की समस्या से निजात पाने के लिए तिहाड़ जेल की लोकेशन को बदलने और एक नए जेल परिसर के निर्माण के लिए नया प्लान तैयार किया गया है. सीएम की ओर से इसका स्थानांतरण करने के पीछे इसके आम आवासीय इलाके में होने को भी बताया गया. इसके आम लोगों के घरों के आसपास होने की वजह से सुरक्षा से जुड़े कारण भी अहम थे.

20,000 से अधिक कैदी की क्षमता
तिहाड़ जेल मौजूदा समय में पश्चिम दिल्ली में स्थित है. ये जनकपुरी के नजदीकी इलाके में स्थित है. इस जेल को दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला कारागार डिपार्टमेंट चलाता है. इस जेल की क्षमता करीब 20,000 से अधिक कैदी रखने की है. कई स्थितियों में यहां इससे ज्यादा कैदी में रखे जाते हैं. साथ ही तिहाड़ जेल के लोकेशन को बदलने के पीछे की एक वजह इसके आस पास के इलाकों में लगने वाले जामं को भी बताया जा रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi govt to relocate tihar jail form society for prisoner rehabilitation more CCTVs pink PCRs
Short Title
Tihar Jail: बदल जाएगा तिहाड़ जेल का पता, जानिए कहां शिफ्ट करने की हो रही तैयारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tihar Jail (File Photo-PTI)
Caption

Tihar Jail (File Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Tihar Jail: बदल जाएगा तिहाड़ जेल का पता, जानिए कहां शिफ्ट करने की हो रही तैयारी

Word Count
341
Author Type
Author