डीएनए हिंदी: दिवाली से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बंपर बोनस का ऐलान किया है. इसके लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार 56 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ग्रुप बी के नॉन-गजटेड अधिकारियों ग्रुप सी के कुल 80 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है. दिवाली बोनस के रूप में इन सभी कर्मचारियों को 7 हजार रुपये दिए जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारी मेरा परिवार हैं और आज उनके लिए मैं एक खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक सर्विस के लिए जो काम किए हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बदौलत हम दिल्ली को दिल्लीवासियों के सपनों का शहर बनाने में कामयाब हुए है.'
यह भी पढ़ें- FIR में डाला था एल्विश यादव का नाम, अब थानेदार के खिलाफ ही हो गया एक्शन
'56 करोड़ रुपये का होगा खर्च'
AAP के मुखिया और सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'ये महीना त्योहारों का महीना है. इस त्योहारों के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन-गजटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7 हजार रुपये का बोनस दे रहे हैं. ये फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली में इस तरह के 80 हजार कर्मचारी हैं. ये बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. इससे हमारे कर्मचारियों के परिवारों में खुशियां दुगुनी हो जाएंगी.'
यह भी पढ़ें- महादेव बुक पर लगा बैन, कुल 22 ऐप्स के खिलाफ हुई कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान ऐसे वक्त किया है जब आबकारी नीति मामले में उनको ईडी ने समन भेजा है और उनसे पूछताछ की जानी है. AAP ने आशंका जताई है कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह ही अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 7 हजार का बोनस देगी केजरीवाल सरकार