डीएनए हिंदी: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि झगड़ा की वजह डब्लू नामक शख्क के आगे भाई नहीं बोलने को लेकर शुरू हुआ था. इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति काबू में है.
पुलिस के मुताबिक, अशोक विहार के भलस्वा डेरी इलाके में सोमवार रात तीन लोग रघु, जाकिर और भूरा, डब्लू नामक शख्स से निलने आए थे. उन्होंने पूरा अशोक नगर छान मारा लेकिन वह नहीं मिल रहा था. तभी उन्होंने एक शख्स से पूछा कि डब्लू कहां रहता है? यह सुनकर शख्स भड़क गया. उसने कहा'डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो' इस बात को लेकर रघु और भूरा की शख्स से बहस हो गई.
पुलिस ने बताया कि बहस हो ही रही थी कि उसी दौरान डब्लू वहां पहुंच गया. दोनों गुट के बीच गाली गलौज और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसी बीच रघु ने पिस्टल निकालकर डब्लू को गोली मार दी. जवाब में डब्लू के साथियों ने भी रघु पर गोली चला दी. जिसमें रघु की मौके पर मौत हो गई. गैंगवार के बीच रघु के दो साथी मौके से फरार हो गए. लेकिन थोड़ी देर बाद रघु का साथी भूरा पकड़ा गया. जिसकी डब्लू गैंग के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. डब्लू का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में क्यों घेर लिया गया डीएम का दफ्तर? कौन है 'हिस्ट्रीशीटर' पिंकी चौधरी?
पुरानी दुश्मनी को लेकर गैंगवार
पुलिस के मुताबिक, रघु, भूरा और इनके एक साथी ने सोमवार रात 8 बजे अशोक विहार के जेलर वाला बाग में निजी दुश्मनी को लेकर रविकांत उर्फ डब्लू पर कथित तौर पर हमला किया था. अधिकारी के मुताबिक, डब्लू को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले में आगे की जांच जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'डब्लू भाई' नहीं बोलने पर दिल्ली में गैंगवार, पथराव और गोलीबारी में 2 लोगों की मौत