दिल्ली के कई अस्पतालों में एक बार फिर से बम की कॉल की गई है. दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली है. इनमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल में बम होने की कॉल की गई है. दमकल विभाग के मुताबिक सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है. इसकी जानकरी मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम अलर्ट हो गई.
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज सुबह 14 मई को 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद अस्पताल में एक कॉल आया और बम की धमकी मिली. इसके बाद 10 बजकर 55 मिनट पर एक मोबाइल नंबर ने दादा देव अस्पताल डाबरी में बम की थ्रेट मिली. 11 बजकर 1 मिनट पर लेंडलाइन नंबर से हेडगेवार अस्पताल फर्श बाजार को बम की धमकी दी गई. कुछ देर में ही अलग नंबर से दिल्ली स्टेंट कैंसर इंस्टीट्यूट, जीटीबी अस्पताल गेट नंबर 8 के पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और बम की धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें: Sushil Kumar Modi Death: आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, इस घाट पर होगा अंतिम संस्कार
स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
दो दिन पहले 12 मई को दिल्ली के बुराड़ी, संजय गांधी समेत कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिले. दिल्ली के अस्पतालों से पहले राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. दिल्ली के स्कूलों में भी बम की धमकी के बाद सर्च ऑपरेशन किया गया तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली थी.
यह भी पढ़ें: Delhi News: Swati Maliwal से केजरीवाल के PA ने की मारपीट, दिल्ली पुलिस के पास आई PCR कॉल
अस्पतालों को मिली धमकी में कही गई ये बात
अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल में कहा गया था कि मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं. उनमें अगले घंटे विस्फोट होगा. यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा. इसके पीछे 'कोर्ट' नामक समूह का हाथ बताया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट हुई दिल्ली पुलिस