डीएनए हिंदी: दिल्ली में यमुना नदी अब लोगों के घरों तक दस्तक देने लगी है. यमुना बाजार और खादर के निचले इलाकों के बाद अब वजीराबाद और सिविल लाइन में भी लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. यमुना नदी का पानी लाल किले की दीवार तक पहुंच गया है. दिल्ली मेट्रो ने सूचना दी है कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. हालांकि, यहां पर ट्रेन बदलने की सुविधा जारी रहेगी. यमुना नदी के ऊपर मेट्रो की स्पीड भी अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. दूसरी तरफ, विकास मार्ग, रिंग रोड, NH 24 और शास्त्री पार्क इलाकों में सड़कों पर जलभराव की वजह से जाम लग गया है. एक राहत की खबर है कि प्रगति मैदान टनल से पानी निकाल लिया गया है और इसे फिर से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. रिंग रोड के कई हिस्सों को अब पूरी तरह से बंद कर दिया है. निगम बोध घाट के श्मशान पर पूरी तरह से पानी भर गया है और यह पानी अब अब श्मशान को पार करके सड़क तक आ गया है.
गीता कॉलोनी से लाल किला के पीछे आने वाले फ्लाइओवर के नीचे जलभराव के चलते कई बस और ट्रक फंस गए हैं. इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, 'जब जलस्तर इतना ऊंचा हो जाएगा तो यमुना अपने बैंक से बाहर निकलेगी. इसके चलते कई नालों में पानी भर गया है और कश्मीरी गेट के आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी आ गया है. अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को निकालने की है. सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हम लोगों को निचले इलाकों से निकालकर राहत कैंप में ले जा रहे हैं. हम लगातार हरियाणा के संपर्क में हैं कि वह कम से कम पानी छोड़े.'
यह भी पढ़ें- यमुना में छोड़ा गया और पानी, CM केजरीवाल के घर के पास भी जलभराव
#WATCH | Delhi | Low-lying areas around Purana Qila flooded as river Yamuna overflowed and flooded a few residential areas in the city. pic.twitter.com/ilRrFDQsfU
— ANI (@ANI) July 13, 2023
जाम हुई दिल्ली
सराय काले खां के एंट्री प्वाइंट पर, विकास मार्ग पर, रिंग रोड पर और कई अन्य सड़कों पर जाम लग गया है. भारी संख्या में वाहनों के आने और कई रास्ते बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आउटर रिंग रोड पर सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. पंजाब और हरियाणा से आने वाली बसें अब सिंघू बॉर्डर पर ही रोकी जा रही हैं. मुकरबा चौक से पूरा ट्रैफिक पीरागढ़ी चौक और नरेली की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. रोहिणी से आईएसबीटी कश्मीर गेट वाले रास्ते पर सिर्फ जीटी करनाल की तरफ का रास्ता खुला है. बाकी के रास्तों को बंद करके ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन सड़कों पर भर गया है पानी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 13, 2023
Due to rise in water level of Yamuna and consequent inundation of low lying areas, traffic movement is diverted on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/mO7q0dj2yE
दिल्लीवालों को होगी पीने के पानी की दिक्कत
बाढ़ के चलते पीने के पानी की संकट भी सामने आने वाला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया है कि यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी. केजरीवाल ने कहा है कि जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द फिर से चालू करने की कोशिश की जाएगी. बाढ़ के चलते प्रभावित इलाकों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लाल किले की दीवार तक पहुंचा यमुना का पानी, घटाई गई मेट्रो की स्पीड