डीएनए हिंदी: भारी बारिश के चलते पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. कई बड़े बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है क्योंकि वे ओवरफ्लो हो रहे हैं. हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 1978 के बाद पहली बार यमुना का जलस्तर 207.18 मीटर तक पहुंच गया है. पानी का बहाव तेज रखने के लिए ओखला बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि उत्तर प्रदेश के निचले शहरों जैसे कि मथुरा और आगरा में भी यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश के पंडोह बांध से भी पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और अन्य जलधाराओं के पास न जाएं.
दिल्ली के निचले इलाकों में जलभराव के बाद हजारों लोगों को निकाला गया है. 1978 के बाद पहली बार दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.18 मीटर के स्तर को भी पार कर गया है. हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी यमुना में छोड़ा गया है. कहा जा रहा है कि अगर तेज बारिश जारी रहती है तो यमुना में और पानी छोड़ा जा सकता है क्योंकि और कोई रास्ता नहीं है. हथिनी कुंड बैराज के आसपास के गांवों में भी पानी भर गया है, जिसके चलते हर हाल में पानी छोड़ना ही पड़ रहा है. जलस्तर बढ़ने की रफ्तार देखते हुए कहा जा रहा है कि कल यानी गुरुवार तक यमुना का पानी 1978 के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, अब डेंगू और मलेरिया ने भी फैलाया डर
#WATCH | Water level of river Yamuna continues to rise in Delhi. Visuals from Old Railway Bridge.
— ANI (@ANI) July 12, 2023
Today at 8 am, water level of the river was recorded at 207.25 metres at the Bridge, inching closer to the highest flood level - 207.49 metres. The river is flowing above the… pic.twitter.com/e46LLHdeVe
मनाली के पंडोह डैम से छोड़ा जा रहा पानी
हिमाचल प्रदेश के नूरपुर जिले की पुलिस ने लोगों को सूचना दी है कि 11 जुलाई को शाम 6 बजे से 12 जुलाई दिन के 3 बजे तक पंडोह बांध (मंडी) से लगातार पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में आम जनता से अपील की गई है कि अगले कुछ दिनों तक नदी, नाले और डैम क्षेत्र के आसपास न जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके नूरपुर पुलिस ने अपना कंट्रोल रूम नंबर 0193-299400 भी जारी किया है. किसी भी तरह की संकट की स्थिति में लोग इस नंबर पर फोन करके मदद मांग सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हिमाचल में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, 12 पुल और कई घर ध्वस्त, इतने लोगों की मौत
Himachal Pradesh | Due to incessant rains in the district, water will be released from Pandoh Dam (Mandi) from 6 pm today to 3 pm tomorrow. People are appealed not to go near low-lying areas like rivers, drains and dam areas for the next few days: Nurpur Police
— ANI (@ANI) July 12, 2023
(Pic source: HP… pic.twitter.com/w4cZAM18iJ
वहीं, दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. इसके चलते 40 हजार से ज्यादा लोगों को निचले इलाकों से निकाला गया है. हजारों लोग किसी फ्लाइओवर या बाढ़ राहत केंद्रों में शरण लेने को मजबूर हैं. हालांकि, कई निचले इलाकों में पहले ही पानी भर चुका है. दिल्ली सरकार का कहना है कि शहर में बाढ़ का खतरा नहीं है. इसके बावजूद, एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर रखी गई है. साथ ही, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग ऐक्टिव हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1978 के बाद पहली बार यमुना में इतना पानी, ओखला बैराज के सभी गेट खोले गए