डीएनए हिंदी: Delhi News- राजधानी दिल्ली में बुधवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब आग बुझाने के दौरान एक फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत सेकेंडों के अंदर भरभराकर फायरकर्मियों के ऊपर ढह गई. हालांकि गनीमत ये रहा कि बिल्डिंग के मलबे की चपेट में कोई भी फायरकर्मी नहीं आया और सभी बाल-बाल बच गए. बिल्डिंग ढहने के बाद भी मौके पर आग लगी हुई है, जिसे बुझाने की कोशिश में टीमें जुटी हुई हैं. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद वायरल हो गया है. लोग बिल्डिंग गिरता देखकर चिंता जता रहे हैं.
रोशनारा रोड पर हुआ हादसा
उत्तरी दिल्ली की रोशनारा रोड पर एक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लगने की सूचना पर फायर टीमों को मौके पर भेजा गया था. पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के पास लगी यह आग इतनी भयानक थी कि इससे पूरे इलाके में खलबली मच गई. मौके पर करीब 100 फायरकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था. इसके अलावा पुलिस की भी कई टीमें वहां पहुंची हुई थीं. फायरकर्मी बिल्डिंग के अंदर आग लगाने के लिए घुसे हुए थे. इसी दौरान अचानक 3 मंजिला बिल्डिंग ढहने लगी. बिल्डिंग ढहने से पहले मलबा गिरने की आवाज सुनकर सारे फायरकर्मी दौड़कर बाहर निकल आए. फायर अधिकारियों के मुताबिक, गनीमत है कि इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.
This is scary !
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) March 1, 2023
A building came crashing down after it caught fire at Roshan Ara road in North Delhi.
This is what makes the job of Fire fighters so risky. pic.twitter.com/xTzbNLf5a1
चारों तरफ उठ गया धुएं का गुबार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिल्डिंग के अचानक ढहने के बाद चारों तरफ मलबा फैल गया. हर तरफ धूल का गुबार छा गया. बहुत देर तक आसपास के इलाके में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिल्डिंग पुरानी थी और तीन घंटे से आग लगी होने के कारण उसके सीमेंट की पकड़ कमजोर हो जाने से यह हादसा हुआ है. बिल्डिंग गिरने से इतना जोरदार कंपन हुआ कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे चटक गए. कई मकानों में रहने वालों ने अपने घरों में दरार आने की भी शिकायत की है.
फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी आग, शॉर्टसर्किट की संभावना
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, रोशनआरा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास सुबह करीब 11:50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद 18 फायर टीमों को मौके पर भेजा गया तो गोदाम में भीषण आग लगी हुई थी. आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने का पक्का कारण पता किया जा रहा है. उधर, स्थानीय लोगों के मुताबिक, फायरकर्मियों ने आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट होने का अनुमान जताया है, जिसके चलते गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों ने आग को और ज्यादा भड़का दिया. लोगों का आरोप है कि इस गोदाम में केमिकल रखा जाता है, जिसके कारण आग इतने बड़े पैमाने पर भड़की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में फैक्ट्री की भीषण आग बुझा रहे थे 100 फायरकर्मी, अचानक ढह गई तीन मंजिला बिल्डिंग, देखें VIDEO