साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में दिल्ली में मौजूद है. ये यूनिवर्सिटी दक्षिण एशियन देशों के बच्चों के लिए बनाया गया है. सार्क देशों के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध हो इस लक्ष्य से इसका गठन हुआ था. ये यूनिवर्सिटी इस समय मीडिया की सुर्ख़ियों में है. वजह है महाशिवरात्रि के मौक़े पर एक ही मेस में शाकाहारी और मांसाहारी एक साथ परोसने को लेकर मचा बवाल. इस बवाल ने देखते ही देखते बहस से मारपीट का रूप ले लिया. एक तरफ थे एवीबीपी वाले जो मांसाहार परोसने को लेकर विरोध कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ थे एसएफ़आई वाले जो इसे साधारण बात कह रहे थे. ये घटना कल यानी बुधवार की है.

दो गुटों में हुई झड़प
दो गुटों की बीच हुई झड़प को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की तरफ से अखिल भारतीय विद्यालय परिषद (ABVP) पर हिंसा करने का आरोप जड़ा है. वहीं एवीबीपी की तरफ से इस आरोप को खारिज किया गया है. साथ ही उल्टा SFI के ऊपर धार्मिक सौहार्द को खराब करने के आरोप लगाए गए हैं.

मेस सचिव ने रखी अपनी बात
उस मेस की हेड यशदा की ओर से भी इस मारपीट की घटना को लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है. उन्होंने एबीवीपी के ऊपर हाथापाई करने के इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ‘एबीवीपी समर्थित स्टूडेंट्स की तरफ से बुधवार को मांसाहार परोसने को लेकर हंगामा किया जाने लगा.’ उन्होंने आरोप जड़ा कि ‘उनके साथ झड़प की गई, हाथ मरोड़े गए, और बाल पकड़कर उन्हें खींचा गया. साथ ही मेस में कार्यरत कर्मियों के साथ भी झड़प की गई. उन्होंने आगे सूचना दी कि उनकी ओर से पुलिस में कंप्लेन कर दी गई है.’

एबीवीपी ने आरोपों को बताया निराधार
एबीवीपी की तरफ से इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कैंपस के 110 स्टूडेंट्स की ओर से बताया गया कि उनका उपवास है, और उन्हें उस दिन सात्विक भोजन चाहिए. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इसको लेकर मेस में व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन मेस वालों ने मांसाहार और शाकाहार भोजन को साथ परोसने लगे.


ये भी पढ़ें: 'हिंदी को तमिल के ऊपर..', तमिलनाडु में भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi fight between students at south asian university over serving nonveg on mahashivratri abvp sfi police started investigation video
Short Title
Delhi: महाशिवरात्रि पर नॉनवेज को लेकर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, ABVP-
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SAU Video
Date updated
Date published
Home Title

Delhi: महाशिवरात्रि पर नॉनवेज को लेकर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, ABVP-SFI के बीच मारपीट, Video

Word Count
450
Author Type
Author