Delhi crime: दिल्ली के पंजाबी बाग में सुबह-सुबह बदमाशों और पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को गोली लगी. दोनों बदमाशों का नाम रिंकू और रोहित है, जिन पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं.
कई दिनों से थी तलाश
दोनों बदमाशों ने दिल्ली के हरिनगर इलाके में एक आर्म्ड रॉबरी को अंजाम दिया था. ये दोनों बदमाश की दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी कई दिनों से तलाश थी. ये दोनों दिल्ली समेत और कई जगह चोरी डकैती और बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. हाल ही में दोनों बदमाशों ने हथियारों के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
पैरों पर लगी थी गोली
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और AATS यूनिट को एक इनपुट मिला की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से जाने वाले हैं. पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30 बजे के आसपास इलाके में ट्रैप लगाया. दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बदमाशों के पैरों पर गोली लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में दो बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस पर ही तान दी पिस्टल, दोनों तरफ से जमकर चली गोलियां