Parvesh Verma and Arvind Kejriwal Net Worth: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और 8 फरवरी को परिणाम आएगा. इस चुनाव के मद्देनजर नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश वर्मा ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए. दिल्‍ली के जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालय में दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और भाजपा उम्‍मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नामांकन पर्चा भरते हुए चुनावी हलफनामा भी जमा किया. इस चुनावी हलफनामे में दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी जमा किया है. 

कितनी है प्रवेश वर्मा की संपत्ति?
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की संपत्ति चुनावी हलफनामे के अनुसार, नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्‍मीदवार प्रवेश वर्मा के पास कुल 90 करोड़ की संपत्ति है. इसमें चल व अचल संपत्ति भी शामिल है. प्रवेश वर्मा के पास 2 लाख 20 हजार रुपये कैश है और 1 करोड़ 28 लाख से अधिक रुपया बैंक खाते में जमा है. प्रवेश वर्मा के पास कुल बॉन्‍ड और निवेश जोड़कर 77 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है. 112 करोड़ 19 लाख से अधिक की एग्रीकल्‍चर और कॉमर्शियल भूमि है.  वहीं, चुनावी हलफनामे के अनुसार पिछले चार सालों में प्रवेश वर्मा की संपत्ति में चार गुना इजाफा हुआ है. इनकल टैक्‍स रिटर्न के मुताबिक, प्रवेश वर्मा की इनकम 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये हो गई है. वहीं, प्रवेश वर्मा के ऊपर लगभग 63 करोड़ का लोन है.  वहीं, प्रवेश वर्मा की पत्नी की कुल संपत्ति 24 करोड़ से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें - Delhi Election: अरविंद केजरीवाल पर बयान देकर अजय माकन ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, खरगे-राहुल लेंगे एक्शन?


 

कितनी है अरविंद केजरीवाल की संपत्ति?
हलफनामे के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के पास कुल चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये है. वहीं, 2023-24 में अरविंद केजरीवाल की आय 7 लाख 21 हजार 530 रुपये रही. 2022-23 में उनकी आय 1 लाख 67 हजार 66 रुपये थी. 2021-22 में कुल आय 1 लाख 62 हजार 976 रुपये रही. 2020-21 में उनकी आय 44 लाख 90 हजार 640 रुपये थी. 2019-20 में आय 1 लाख 57 हजार 823 रुपये थी. साथ ही, अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. यानी अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख 46 हजार 848 रुपये है. उनकी पत्नी के पास भी एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. अरविंद केजरीवाल के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. उनके पास 50 हजार रुपये कैश हैं. हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी के बार एक मारुति बलेनो कार है.

Url Title
Delhi Elections Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal or BJP Pravesh Verma who is richer Election affidavit reveals
Short Title
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या बीजेपी के प्रवेश वर्मा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Chunav: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या बीजेपी के प्रवेश वर्मा, कौन हैं ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से खुलासा

Word Count
416
Author Type
Author