Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और आरोप लगाया कि कुछ राजनेता राष्ट्रीय राजधानी के किदवई नगर में सामान बांट रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कंबल, जूते और जैकेट बांटे गए. वहीं, उन्होंने स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट को निलंबित करने की मांग की.
किदवई नगर में बांटे गए जूते, जैकेट, पैसे- केजरीवाल
उन्होंने कहा, 'कल किदवई नगर में कंबल बांटे गए, जूते, जैकेट बांटे गए, पैसे बांटे गए, चश्मे बांटे गए. वहीं, स्थानीय डीएम की रिपोर्ट कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है. इसलिए हमने कहा कि इसका मतलब है कि स्थानीय डीएम इसमें शामिल हैं. हमने अनुरोध किया कि डीएम को निलंबित किया जाना चाहिए और इस तरह की गतिविधि को रोका जाना चाहिए.'
वहीं, इस महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने की भी मांग की थी. दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव की पहली रैली में बरसे राहुल गांधी, कहा-'बीजेपी भाई को भाई से लड़वाती है, केजरीवाल जाति जनगणना पर चुप क्यों'
चुनाव आयोग ने दिया आश्वास
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ये गतिविधियां रोकी जाएंगी. केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव आयोग ने भी हमें आश्वासन दिया है कि ये सभी गतिविधियां रोकी जाएंगी, इसलिए हम चुनाव आयोग के जवाब के लिए बहुत आभारी हैं.'
'EC ने अवध ओझा की चिंताओं पर कार्रवाई का किया वादा'
अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज से अपने उम्मीदवार अवध ओझा के मतदाता पंजीकरण के मुद्दे पर भी बात की. केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट बदलने का आदेश दिया है, और अब वह मतदाता होंगे और अपना वोट डाल सकेंगे. वह अपना नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे.' केजरीवाल के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Delhi Election: दिल्ली के इस इलाके में बांटे गए जूते, जैकेट और चश्मे, केजरीवाल का दावा, पहुंचे चुनाव आयोग