दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में आम आदमी पार्टी की करारी शिकस्त हुई है. खुद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपना चुनाव हार चुके हैं. दिल्ली सरकार के कई मंत्री पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. दिल्ली के नतीजों ने पंजाब में भी हलचल पैदा कर दी है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली बुलाया है.
आप यूनिट में आ रही बगावत की खबरें
अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारने के बाद से बीजेपी दावा कर रही है कि अब वह सत्ता के लिए पंजाब के सीएम बन जाएंगे. दूसरी ओर ऐसी खबरें भी हैं कि सीएम भगवंत मान के खिलाफ कुछ नेता बगावत के मूड में हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही आम आदमी पार्टी में बगावत का दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद केजरीवाल काफी सतर्क हो गए हैं. किसी भी तरह के अंदरुनी कलह से बचने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सभी मंत्रियों और विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 की हार के बाद क्या है Arvind Kejriwal का फ्यूचर? पढ़ें 5 पॉइंट्स
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव नतीजों के बाद कहा था कि वह दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने पंजाब जाने के दावों को भी खारिज किया था. हालांकि, अब पंजाब के सभी विधायकों की बुलाई औचक मीटिंग के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों के विद्रोह के दावों को बल मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की इस हलचल ने पंजाब के सियासी गलियारों में अटकलों का दौर बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की उड़ी नींद, दिल्ली में फिर नहीं खुला खाता, इतने उम्मीदवारों की जब्त हुई जमानत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भगवंत मान को केजरीवाल ने बुलाया दिल्ली
Delhi Election के नतीजों ने पंजाब में बढ़ाई हलचल, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई CM भगवंत मान और मंत्रियों की बैठक