दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना का पहला रुझान हाई प्रोफाइल सीट जंगपुरा से आया है. इस सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती में आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पिछड़ते दिख रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री रहे सिसोदिया पहली बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से है.कांग्रेस के फरहाद सूरी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. शुरुआती रुझानों में मारवाह को आगे बताया गया है.
सिसोदिया इससे पहले पटपड़गंज सीट से जुनाव जीतते रहे थे. शराब घोटाले मामले में जेल जाने के बाद पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी, लेकिन लगता है यह दांव उल्टा पड़ सकता है. यतदि सिसोदिया हार जाते हैं तो यह आप के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. हालांकि, अभी ये शुरुआती रुझान हैं. आने वाले राउंड्स में स्थितियां बदल सकती हैं.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था. आज वोटों की गिनती के बाद यह फैसला होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा- 27 साल बाद बीजेपी की वापसी होगा या आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जंगपुरा की जंग में पिछड़े मनीष सिसौदिया, चुनाव हार जाएंगे केजरीवाल के सेनापति?