दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं. कई वीआईपी सीटों पर भी आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त मिली है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं जबकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी 675 वोटों से चुनाव हार गए हैं. सिसोदिया ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और बीजेपी के उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुकाबला काफी कड़ा था. बीजेपी के जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई दी और कहा कि जंगपुरा में विकास कार्य होते रहेंगे.
जंगपुरा के विकास की उम्मीद जताई
मनीष सिसोदिया ने इस बार पटपड़गंज से अपनी सीट बदली थी और जंगपुरा में चुनाव लड़ने गए थे. हालांकि, सीट बदलने का उन्हें फायदा नहीं मिला और 675 वोटों से वह चुनाव हार गए. बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें करारी मुकाबले में शिकस्त दी है. मारवाह दिल्ली के पुराने नेता हैं और इससे पहले वह 3 बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई. हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत से चुनाव लड़ा.
#WATCH | AAP candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia concedes defeat, says, "Party workers fought well; we all did hard work. People have supported us as well. But, I lose by 600 votes. I congratulate the candidate who won. I hope he will work for the constituency." https://t.co/szW8leInSp pic.twitter.com/B1VVvsbfNI
— ANI (@ANI) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: पटपड़गंज सीट पर दिखा अलग ही नजारा, अवध ओझा से खुद मिलने पहुंचे रवींद्र नेगी, देखें वीडियो
मनीष सिसोदिया ही नहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली सीट से हार मिली है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. मालवीय नगर से सोमनाथ भारती बड़ी हार की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में बीजेपी को 48 सीटों पर बढ़त है और आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने किया तंज, 'ऐसे ही लड़ो आपस में...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार
Delhi Election Result: पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मानी हार, 'BJP उम्मीदवार को दी जीत की बधाई'