Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. इन चुनावों के मद्देनजर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. साथ ही सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम से अपनी जीत की दावेदारी जनता के सामने रख रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में जनसभा को संबोधित कर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी के सवालों के बाद अरविंद केजरीवाल भी अब एक्टिव हो गए हैं और योगी के आरोपों पर पलटवार किया है. 

क्या बोले केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी में चौबीस घंटे बिजली आती है? यहां तक कि लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है. यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं. उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.'

गिनवाए अपनी पार्टी के काम
अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए अपनी पार्टी के तमाम काम गिनवा डाले. उन्होंने कहा यूपी में स्कूलों की हालत खराब है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मुझे फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिल आए. LG के साथ किसी ने क्या साजिश की. गलत बिल जमा न करें. हम इन खराब बिलों को माफ करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को 2100 रुपये देंगे. महिलाएं समझदार हैं, लेकिन मर्द थोड़े भटक जाते है. बीजेपी की तरफ चले जाते हैं, लेकिन सभी महिलाएं इनको समझाएंगी.'


यह भी पढ़ें - मफलर के बाद अब अरविंद केजरीवाल के इस आउटफिट पर बवाल, 25000 की जैकेट पहनने के दावों पर AK की सफाई


 

क्या थे सीएम योगी के आरोप?
सीएम योगी ने किराड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है. अगर मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें (अरविंद केजरीवाल) देना चाहिए. सीएम योगी ने आगे कहा, 'ये राष्ट्रीय राजधानी है, एनडीएमसी इलाके को छोड़ दें तो समूची दिल्ली की क्या हालत है, सब जानते हैं.'

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election People of UP are paying the price for voting for the wrong party Kejriwal lashed out after CM Yogi rally and made him count so many things
Short Title
'UP वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

'UP वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे', CM योगी की रैली के बाद ऐसे बरसे केजरीवाल कि गिनवा डाले इतने काम

Word Count
444
Author Type
Author