Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. दिल्ली चुनाव में सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग का दौर थम चुका है. शाम 6 बजने के बाद वोटिंग संपन्न हो गई. शाम 5 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. हालांकि, 6 बजे तक जो भी लोग मतदान के लिए लाइन में लगे थे उन्हें वोटिंग का अधिकार दिया गया है. वोटिंग पूरी होने के बाद शाम साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल सामने आने लगे.
एग्जिट पोल से ये पता चलता है कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बन सकती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल शाम 6.30 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर जी न्यूज़ पर घोषित किए जाने लगे. भारत की सबसे सटीक एआई एंकर जीनिया आपको एग्जिट पोल के नतीजे लाइव यहां पर दिखाए.
जीनिया ने एग्जिट पोल के नतीजों से पहले कई सवालों के जवाब दिये. जीनिया के मुताबिक, चुनाव में 65 फीसदी लोगों ने कहा है कि इनकम टैक्स में छूट देने की वजह से भाजपा को फायदा मिला है. जबकि 35 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इसका कोई फायदा नहीं मिला है. जीनिया के मुताबिक यमुना में जहर मिला दिया है. इस मुद्दे पर भाजपा को 60 प्रतिशत फायदा मिला है. जबकि 40 प्रतिशत आप को फायदा मिला है. चुनाव में शराब घोटाले का असर हुआ है? इसका जवाब 55 प्रतिशत ने हां कहा कि हां इसका असर पड़ा है.
जीनिया के मुताबिक, दिल्ली के 50 प्रतिशत लोगों ने माना है कि उनके पसंदीदा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, 30 प्रतिशत प्रवेश वर्मा को और 20 प्रतिशत संदीप दीक्षित मानते हैं.
क्या हैं ZEENIA का एग्जिट पोल
- AAP- 33-38
- BJP- 31-36
- Cong- 0-2
- OTH- 0-2
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज पांच फरवरी को संपन्न हुआ और आठ फरवरी को इस चुनाव के अंतिम परिणाम सामने आएंगे. उससे पहले जी न्यूज की एंकर जीनिया ने जो एग्जिट पोल दिये हैं उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी को ज्यादा सीटें मिल रही हैं लेकिन बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं कांग्रेस मात्र दो सीटों पर सीमिटती दिख रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election Exit Poll: आ गए एग्जिट पोल के नतीजे! सबसे पहले ZEENIA से जानें AAP, BJP और कांग्रेस को कितनी मिलेंगी सीटें?