Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है.
मेन चेहरों को किया शामिल
BJP ने आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के खिलाफ अपने कई मजबूत उम्मीदवार खड़े किए हैं. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रवेश वर्मा बनाम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को खड़ा कर BJP ने इस सीट को हाई-प्रोफाइल मुकाबले में बदल दिया है. प्रवेश वर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हैं. बीजेपी ने दिल्ली की कई प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन किया है.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Factory Blast: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, अब तक 6 मजदूरों की मौत
विधानसभा सीट उम्मीदवार
आदर्श नगर- राज कुमार भाटिया, बादली- दीपक चौधरी, रिठाला- कुलवंत राणा, नांगलोई जाट- मनोज शौकीन, मंगोलपुरी- राजकुमार चौहान, रोहिणी-विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग- रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन- अशोक गोयल, करोल बाग- दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर- राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन-मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी-आशीष सूद, बिजवासन- कैलाश गहलोत, नई दिल्ली- प्रवेश वर्मा, कालकाजी-रमेश बिधूड़ी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में BJP की पहली लिस्ट आई सामने, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा