दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी. मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच ही माना जा रहा है. बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्साह में है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने पार्टी की केंद्रीय कार्यसमति के साथ बैठक की है. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली में और मेहनत करने की नसीहत देते हुए कहा कि जीत के लिए अभी ज्यादा जोर लगाना होगा.
दिल्ली में BJP के लिए है मुश्किल?
पीएम मोदी (PM Modi) ने कार्यकर्ताओं को और मेहनत करने की सीख दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का झुकाव बीजेपी की तरफ है, लेकिन चुनाव (Delhi Election) में जीत के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी. दिल्ली में बीजेपी (BJP) ने लगातार 3 लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटें जीती हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव में पार्टी को 2015 और 2020 में भी बीजेपी को सफलता नहीं मिली. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी थी. 10 साल की एंटी इनकंबेंसी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेताओं पर दिल्ली शराब नीति में केस चल रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि सत्ता में वापसी के लिए यह सुनहरा मौका है.
यह भी पढ़ें: कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
दिल्ली में BJP के लिए चुनौतियां कम नहीं
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. एंटी इनकंबेंसी का मुद्दा भी है, लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है. पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे और बीजेपी की नीतियों पर ही चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी के पास अरविंद केजरीवाल का चेहरा है. इसके अलावा, आप सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं भी हैं, जिनसे जनता को सीधे फायदा मिला है. इन तथ्यों को देखते हुए पीएम ने ज्यादा मेहनत करने की सीख दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव के लिए PM Modi ने दिया मंत्र, जानें कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को क्या संदेश दिया