दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए अब 3 हफ्ते का ही समय बचा है. आम आदमी पार्टी मेगा रैलियों, रोड शो के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है. दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के साथ ही पूर्व सीएम और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपनी चिट्ठियों की वजह से भी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पीएम मोदी को स्टूडेंट्स को मेट्रो किराये में छूट के लिए पत्र लिखा था. अब उन्होंने एक और चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार सस्ते दरों पर जमीन दे और हम वहां घर बनाकर देंगे.
सफाई कर्मचारियों का घर बनाने के लिए लिखी चिट्ठी
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी हर रैली में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हैं और दिल्ली के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हैं. कुच दिन पहले उन्होंने स्टूडेंट्स को मेट्रो किराये में 50 फीसदी छूट दिए जाने के लिए चिट्ठी लिखी थी. अब उन्होंने एक और चिट्ठी सफाई कर्मचारियों के पक्के घरों के लिए लिखी है. पत्र में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में जमीन का मामला केंद्र के अधीन है. केंद्र सरकार को हमें सस्ते दरों पर जमीन देनी चाहिए और हम वहां सफाई कर्मचारियों को घर बनाकर देंगे.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 का आयोजन Yogi Adityanath के लिए है मेकओवर का मौका, 5 प्वाइंट में समझें सियासी समीकरण
सफाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान का मुद्दा उठाया
उन्होंने पत्र में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी मैं एनडीएमसी और एमसीडी के क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. ये सफाई कर्मचारी हमारे शहर की रीढ़ हैं और पूरे शहर को साफ रखते हैं. महंगे किराये के घर लेना इनके लिए मुमकिन नहीं है. नौकरी के दौरान इन्हें सरकारी घर मिलता है, लेकिन रिटायर होने के बाद उसे खाली करना पड़ता है. दिल्ली में जमीन का मामला केंद्र के अधीन है. आपसे अनुरोध है कि सस्ती दरों पर केंद्र सरकार जमीन दे, ताकि हम सफाई कर्मचारियों को घर बनाकर दे सकें.'
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को लालू ने सौंप दी पूरी विरासत, बिहार चुनाव में कितना कारगार होगा RJD का ये दांव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PM Modi को केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी
केजरीवाल ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, 'केंद्र जमीन दे, हम सफाई कर्मचारियों को घर बनाकर देंगे'