दिल्ली की पहचान एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर होती है. इस समय देश में 8 केंद्र शासित प्रदेशों मौजूद हैं. इनमें दिल्ली के साथ ही जम्मू और कश्मीर और पुडुचेरी जैसे दूसरे केंद्र शासित प्रदेशों में भी विधानसभा के चुनाव होते हैं, और सीएम बनाए जाते हैं. इस बार भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जमकर तैयारियां हो रही हैं. सभी पार्टिया चुनाव प्रचार में लगी हुई है. सत्तारुढ़ पार्टी आप, विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली के पहले सीएम कौन थे, और दिल्ली में सबसे पहले किस पार्टी की सरकार बनी थी.
चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव थे दिल्ली के पहले सीएम
दिल्ली की बात करें तो प्रदेश में अभी तक कुल 8 सीएम रह चुके हैं. दिल्ली के सबसे पहले सीएम चौधरी ब्रह्म प्रकाश यादव थे. उनका नाता कांग्रेस पार्टी से था. वो 17 मार्च 1952 में प्रदेश के सीएम बने थे. साल 1956 से साल 1993 तक इस बड़े अरसे तक दिल्ली में कोई सीएम नहीं हुआ और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा रहा. फिर 1993 में एक लंबे वक्त के बाद विधानसभा के चुनाव हुए और बीजेपी के मदनलाल खुराना प्रदेश के सीएम बने. दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुषमा स्वराज थीं. वो साल 1998 में दिल्ली की सीएम बनी थीं. कांग्रेस नेता शीला दीक्षित इस प्रदेश में सर्वाधिक समय तक सीएम रही थीं. वो इस पद पर 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक काबिज रहीं. इस प्रदेश के सबसे कम उम्र के सीएम की बात करें तो ये तमगा आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल के नाम है. वो सबसे पहली बार 2013 के दिसंबर में दिल्ली की सीएम बने थे. दिल्ली की मौजूदा सीएम आप की नेता अतिशी हैं.
दिल्ली का पहला विधानसभा का चुनाव
दिल्ली विधानसभा के लिए पहला चुनाव 27 मार्च 1952 को हुआ था. 48 सीटों पर चुनाव हुए थे. छह निर्वाचन क्षेत्रों में दो विधानसभा सदस्य चुने गए, शेष 36 निर्वाचन क्षेत्रों में एक सदस्य चुना गया. दिल्ली में हुए पहले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौधरी ब्रह्म प्रकाश मुख्यमंत्री चुने गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: कौन थे दिल्ली के पहले सीएम, किस पार्टी की बनी थी यहां पहली सरकार