दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए कांग्रेस (Congress) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहले माना जा रहा था कि कुछ सीटें आरजेडी (RJD) के लिए छोड़ दी जाएंगी. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल ने इस बार दिल्ली चुनाव से दूरी बना ली है. 25 साल बाद ऐसा हो रहा है जब लालू यादव की पार्टी दिल्ली से पूरी तरह दूर है. बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले अपना जानें (आप और कांग्रेस). बिहार में गठबंधन है और साथ में चुनाव लड़ेंगे.
INDIA गठबंधन को देना चाहते हैं मजबूती?
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में दोनों आमने-सामने हैं. ऐसे में बीजेपी को इंडिया (INDIA) गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया है. माना जा रहा है कि इस असहज स्थिति से बचने के लिए आरजेडी ने दिल्ली चुनाव से दूरी बनाई है. इसके अलावा, इसी साल बिहार चुनाव भी होने वाले हैं और पार्टी का दिल्ली में अब तक अपना कोई ठोस आधार भी नहीं है. ऐसे में लालू यादव और तेजस्वी दोनों ने ही दिल्ली विधानसभा चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में डबल मर्डर! बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
बिहार विधानसभा चुनाव पर रखना चाहते हैं फोकस
दिल्ली में आरजेडी 25 साल से लगातार चुनाव लड़ रही थी, लेकिन वोट बैंक में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ था. इसके अलावा, पार्टी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना पूरा फोकस रखना चाहती है. ऐसे में दिल्ली में अपने संसाधन और समय लगाने से बचने के लिए पार्टी ने यह फैसला लिया है. साथ ही तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में कांग्रेस गठबंधन एक साथ ही है और चुनाव में भी साथ उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: 'पुलिस को चाहिए कि...' सैफ अली खान पर हमले के बाद BJP नेता राम कदम का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली चुनाव से RJD ने बनाई दूरी
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से RJD ने बनाई दूरी, तेजस्वी यादव बोले, 'दिल्लीवाले अपना जानें'