दिल्ली चुनाव (Delhi Election 2025) में अब गिनती के दिन बचे हैं. बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी ने अब तक सीएम के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है और पार्टी पीएम मोदी के चेहरे और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है. चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी उम्मीदवारों की नैया पार लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने बुधवार को चुनावी सभा में आप सरकार को आपदा बताते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा और वो अपना शीशमहल बनाते रहे.
आपदा और शीशमहल जैसे तंज से केजरीवाल को घेरने की रणनीति
पीएम मोदी ने दिल्ली में मेरा बूथ कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल कांग्रेस का शासन देखा है और 11 साल से आपदा को झेल रही है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मन बना लिया है कि इस बार बदलाव चाहिए. बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए पीएम आप सरकार को आपदा बता रहे हैं. साथ ही केजरीवाल के घर पर किए खर्चे पर निशाना साधते हुए शीशमहल शब्द का खूब प्रयोग कर रहे हैं. जनता के बीच बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों की नाराजगी को भुनाने की भी यह कोशिश है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चार दिन रहेगी शराब की बिक्री पर रोक, जानिए कब-कब रहेगा 'Dry Day'
PM Modi के भरोसे दिल्ली में बीजेपी
बीजेपी ने दिल्ली में अपना सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और पीएम मोदी के भरोसे ही प्रचार कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और केंद्र में बीजेपी सरकार के किए कामों के नाम पर पार्टी दिल्ली की सत्ता में वापसी का सपना देख रही है. प्रदेश की सत्ता से पार्टी लगभग ढाई दशक से बाहर है. लोकसभा चुनाव में लगातार तीन बार सातों सीटें जीतने के बाद ही पार्टी को विधानसभा चुनावों में सफलता नहीं मिली है. इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि आप सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और एंटी इनकंबेंसी का फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: 4 साल लगातार मीटिंग से नदारद थे PWD अफसर, अधिकारियों ने लगाया 5 रुपये का जुर्माना, जानिए क्या था पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: बीजेपी की नैया पार लगाने दिल्ली में उतरे PM Modi, आपदा, शीशमहल... से कराएंगे बेड़ा पार?