Delhi Election Alcohol Restrictions: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम पांज बजे थम गया. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को परिणाम आने हैं. इस बीच आबकारी विभाग ने फैसला लिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली में 4 दिन शराब की दुकान बंद रहेगी. वहीं, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर राजधानी की सीमा से सटे इलाकों में शराब की दुकानें बंद की जाएं. यह पाबंदी पांच फरवरी की शाम छह बजे तक लागू रहेगी.
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश भेजे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजधानी की सीमा से सटे इलाकों में शराब की दुकानें बंद की जाएं. यह पाबंदी पांच फरवरी की शाम छह बजे तक लागू रहेगी. दिल्ली आबकारी विभाग ने फैसला लिया है कि 3 फरवरी की शाम से अगले चार दिन दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान होटल, रेस्टोरोंट और बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. इसके अलावा 8 फरवरी को मतगणना के दौरान भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा.
यह भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव से पहले आई JNU की रिपोर्ट, अवैध प्रवासियों को लेकर किये चौंकाने वाले दावे
दिल्ली में किस-किस दिन रहेगा ड्राय डे
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते 3 फरवरी को शाम 6 बजे से शराब की दुकान बंद हो जाएंगी और ये दुकान 3 फरवरी, 4 फरवरी और 5 फरवरी को लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगी. वहीं, दिल्ली आबकारी आयुक्त द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो जाने के बाद शाम 5 बजे के बाद शराब की दुकान खोली जा सकती हैं. अगर इस दौरान कोई शराब परोसते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election 2025: दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम को भी निर्देश जारी