Delhi Election 2025 : इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियां विरोध में पोस्टर्स का अधिक इस्तेमाल कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा ने एक नायाब तरीका अपनाया. नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा यमुना नदी के पास आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक कटआउट लेकर पहुंच गए. कटआउट में अरविंद केजरीवाल ने कान पकड़ रखे हैं और पोस्टर पर लिखा है- 'मैं फेल हो गया, मुझे वोट मत देना. 2025 तक में यमुना साफ नहीं कर पाया.'
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के इस कटआउट को यमुना नदी में मीडिया के सामने कई बार डुबकी लगवाई. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा- हम युमना मैया का पानी साफ कर सकते हैं. सफाई कोई रॉकेट साइंस नहीं है. सारी गाद मशीनों से निकाली जा सकती है. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने चाहिए और पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने चाहिए. जैसे कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने साबरमती रिवरफ्रंट बनाया. उसी तरह यमुना रिवरफ्रंट बनाया जाना चाहिए. 11 साल बहुत लंबा समय होता है. उन्होंने आगे कहा कि यमुना नदी का प्रदूषण, दिल्ली वालों के लिए काफी चिंतित करने वाला विषय है. साल 2025 तक भी यमुना के प्रदूषण में कमी न होना, विपक्षी पार्टियों के लिए अब एक चुनावी मुद्दा बन गया है.
यमुना के मुद्दे पर राजनीतिक नेताओं में टकराव
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यमुना नदी प्रदूषण को लेकर आप नेता पर हमला करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए. योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने सवाल किया कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मथुरा में यमुना नदी से पानी की एक घूंट पीने की हिम्मत करेंगे. बाद में, कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भाजपा और कांग्रेस पर यमुना को 'राजनीतिक मुद्दा' बनाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर मौका मिला तो कांग्रेस यमुना को साफ करके अपना काम दिखाएगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: केजरीवाल ने पकड़े कान कहा, 'मैं FAIL हो गया, मुझे VOTE मत देना', बीजेपी ने अपनाया AAP के विरोध का नायाब तरीका