AAP’s strategy for Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव बीते पांच फरवरी को हो चुका है. अब सभी पार्टियों को आठ तारीख का इंतजार है. हालांकि, वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बीजेपी की खुशी सामने दिख रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के साथ एक बैठक आयोजित की. मीटिंग से बाहर आकर पार्टी के नेता राम गोपाल राय ने बताया कि इस बार आप की सीटें कम हो सकती हैं. बता दें, पिछले दिनों आप के मुखिया अरविंद केजरवाल यह दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी को इस बार 55 सीटें मिलने की उम्मीद है.
इंटरनल बैठक में क्या बातें हुईं?
शनिवार को चुनाव के परिणामों से पहले आप के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष 'ऑपरेशन लोटस' को अंजाम देने के प्रयास में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए 'एग्जिट पोल' का इस्तेमाल कर रहा है.
'50 से ज्यादा सीटों पर निश्चित जीत'
बैठक के बाद बातचीत में गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर Close fight दिख रही है. Exit Poll के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है. वह हमारे उम्मीदवारों को पैसे और पद का लालच दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार मतगणना की तैयारी कर रहे हैं और हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. बीजेपी का Operation Lotus किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें - 'आज रात मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई जाएगी स्याही', अरविंद केजरीवाल ने EC से की शिकायत
आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज़्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर Close fight दिख रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2025
Exit Poll के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है। वह हमारे उम्मीदवारों को… pic.twitter.com/dj8VcEk4mH
कल तय होगा दिल्ली का 'शासक'
बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने यह भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं. बुधवार को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया है. अब देखना ये होगा कि कल मतगणना के बाद दिल्ली की जनता क्या तय करती है. दिल्ली में किस पार्टी का राज होगा ये कल की मतगणना के बाद तय होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: Exit Poll पर BJP की खुशी कहीं जल्दबाजी तो नहीं, क्योंकि AAP की इंटरनल रिपोर्ट के दावे कुछ और...