IANS: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर से पश्चिम बंगाल की सरकार और दिल्ली की सरकार को जमकर घेरा गया है. दरअसल उन्होंने मंगलवार को आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली की सरकार को निशाना बनाया है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि 'आयुष्मान योजना को लेकर ओडिशा की पहले की सरकार की तरफ से रोका गया था, उसको लेकर सोमवार की एमओयू पर दस्तखत किया है. पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिश है कि भारत के अलग-अलग राज्यों में आयुष्मान योजना लागू की जाए. लाखों-करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. लेकिन सारे देश में पश्चिम बंगाल और दिल्ली ऐसे प्रदेश हैं, जहां एक तरह की समानता देखने को मिलता है. इनमें एक दीदी और दूसरा भ्रष्टाचार.'
वीरेंद्र सचदेवा न क्या सब कहा?
उन्होंने आगे कहा कि 'समानता ये है कि दोनों के लिए तुष्टिकरण, अहंकार और स्वयं के लिए जिना जरूरी है. प्रदेश के लोग करते हों तो मरे, आम लोगों को बस फायदा न मिले, वहीं इन दोनों को सिर्फ अपने लिए सोचना है. आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू हो, इसके लिए हमारे सातों सांसद कोर्ट में गए. कोर्ट ने कहा है कि यदि दिल्ली के लोगों को इस योजना से लाभ मिलता है और केंद्र सरकार पैसे देने को तैयार है तो दिल्ली सरकार को इसमें क्या तकलीफ है. केंद्र सरकार द्वारा बाकि राज्यों में पैसा दिया जा रहा है.'
'हमने दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली की आप सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि 'हमने दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना दिल्ली के लिए खराब है, लेकिन पंजाब में चल रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब में चलेगी, क्योंकि वहां चुनाव नहीं हैं. दिल्ली में चुनाव है तो प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना नहीं चलेगी. उन्होंने आगे कहा कि पीएम अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया की जाती है. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए 2 हजार 400 करोड़ रुपये दिल्ली को दिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल कहते हैं नहीं लूंगा. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में एफिडेविट देकर कहते हैं कि हमें ये नहीं लेना है.'
(With IANS Inputs)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virendra Sachdeva
Delhi Election: 'दो मुंह वाले सांप सुने थे, अब देख भी रहा हूं', दिल्ली BJP के अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात