दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर अब महज चंद दिन ही बचे हुए हैं. 5 फरवरी को मतदान होने हैं. वही 8 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे आएंगे. दिल्ली में 70 विधानसभा की सीटें हैं. सभी पार्टियां इसको लेकर बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. साथ ही तरह-तरह की रणनीतियां बनाई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की ओर से चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ा जा रहा है. पार्टियां दिल्ली के सभी तबकों और सभी इलाक़ों को अपने पाले में करने के लिए पुरज़ोर तरीक़े से जुटी हुई है. वो कोई भी मौक़ा नहीं गंवाना चाहती है. ऐसे में उत्तर पूर्वी दिल्ली का इलाका बेहद अहम हो जाता है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सियासी समीकरण
उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाक़े में विधानसभा की दस सीटें हैं. इनमें करावल नगर, मुस्तफाबाद, घोंडा, सीमापुरी, सीलमपुर, रोहतास नगर, गोकलपुर, बुराड़ी, बाबरपुर और तिमारपुर की सीटें शामिल हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली की बात करें तो ये इलाक़ा बीजेपी और आप का गढ़ माना जाता रहा है. इस बार भी यहां लड़ाई इन्हीं दोनों पार्टियों के बीच की है. वहीं मुस्तफाबाद से ओवेसी की पार्टी मजलिस के द्वारा दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा करावल नगर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, पानी जैसे मुद्दे यहां प्रासंगिक रहने वाले हैं. वहीं दिल्ली दंगों का असर भी वोटिंग के दौरान देखने को मिल सकता है.
चुनाव आयोग ने कहीं ये बातें
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से चुनाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई. ये जानकारी उनकी ओर से मंगलवार को दी गई. इस दौरान उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वो लोकतंत्र के इस त्योहार में बड़े स्तर पर भाग लें. चुनाव आयोग की तरफ से मतदान से जुड़ी सूचनाएं मुहैया कराई गई. बताया गया कि दिल्ली में 2697 जगहों पर टोटल 13,033 पोलिंग बूथ होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारतीय मतदाता (सांकेतिक तस्वीर)
Delhi Election: AAP, BJP या Congress, उत्तर पूर्वी दिल्ली में किसकी लहर? जानें यहां के सियासी समीकरण