दिल्ली चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा और निगरानी की पूरी तैयारी हो रही है. इसी बीच दिल्ली पुलिस की टीम को एक कार के अंदर से बड़ी मात्रा में कैश और शराब जब्त किए गए हैं. ये कार पंजाब भवन के पास ही मौजूद थी. इस कार के ऊपर 'पंजाब सरकार' दर्ज था. इस कार की तालाशी लेने के बाद पुलिस की ओर से बताया गया कि इसके भीतर आप पार्टी के पर्चे में पाए गए हैं. पुलिस की ओर से कार के भीतर से शराब और कैश बरामद करने के बाद आगे की जांच की जा रही है. साथ ही एक्शन लिया जा रहा है.
पंजाब भवन के पास मिली थी ये संदिग्ध कार
इस घटना के संदर्भ में दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है. कहा गया है कि 'पंजाब भवन के समीप एक संदिग्ध कार पाई गई थी. इस कार के नंबर प्लेट का संबंध पंजाब से है, कार के ऊपर 'पंजाब सरकार' दर्ज है. कॉपरनिकस मार्ग पर कार को देखा गया था. तफ्तीश करने पर कार के अंदर से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें मिलीं. साथ आप पार्टी से जुड़े पर्चे भी पाए गए. इस केस को लेकर पुलिस बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. आगे की जांच जारी है. थाना तिलक मार्ग इस मामले को लेकर आगे की तफ्तीश कर रही है.'
सभी पर्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी
दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर अब महज चंद दिन ही बचे हुए हैं. 5 फरवरी को मतदान होने हैं. वही 8 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे आएंगे. दिल्ली में 70 विधानसभा की सीटें हैं. सभी पार्टियां इसको लेकर बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. साथ ही तरह-तरह की रणनीतियां बनाई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की ओर से चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
Delhi Election: पंजाब सरकार लिखी गाड़ी के भीतर से शराब और कैश हुए जब्त, AAP के पर्चे भी हुए बरामद, जानें पूरा मामला