दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025) के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतदान से ठीक 4 दिन पहले आए बजट ने आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ा दी है. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. इनकट टैक्स में छूट के साथ ही मध्यम आय वर्ग के लोगों का घर का सपना भी पूरा करने के लिए सरकार ने बड़े कदमों का ऐलान किया है. मिडिल क्लास का वोट दिल्ली में महत्वपूर्ण है और अगर यह आप से छिटकता है, तो केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मिडिल क्लास के वोट से कई सीटें फंस सकती हैं
पिछले दो विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में समाज के हर आय वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया है. 2020 चुनाव में भी बीजेपी को लगभग 40 फीसदी वोट मिले थे. इस बार बजट में वित्त मंत्री ने मध्यम आय वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए पिटारा ही खोल दिया है. दिल्ली में कई शहरी विधानसभाएं ऐसी हैं जहां, मिडिल क्लास का वोट निर्णायक है. खुद अरविंद केजरीवाल की विधानसभा नई दिल्ली में बड़ा तबका शहरी मध्यम वर्ग का है. ऐसे में अगर एकमुश्त वोट बीजेपी की तरफ जाते हैं, तो आम आदमी पार्टी को दक्षिणी, मध्य दिल्ली की कई शहरी विधानसभा सीटों पर मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छूट, यदि इससे ज्यादा है कमाई तो कितनी कटेगी जेब
AAP के लिए इस बार का चुनाव है काफी मुश्किल
लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए यह विधानसभा चुनाव काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 10 साल की एंटी इनकंबेंसी के साथ ही केजरीवाल और पार्टी के सीनियर नेताओं पर दिल्ली शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. 2020 दिल्ली दंगों के समय केजरीवाल सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उससे अल्पसंख्यक समुदाय के बीच एक नाराजगी का भाव भी है. ऐसे हालात में राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के लिए सत्ता में वापसी का रास्ता इस बार अपेक्षाकृत मुश्किल है.
यह भी पढे़ं: Union Budget 2025: भारत ने पड़ोसी देशों के लिए खोल दिया खजाना, मालदीव और बांग्लादेश को मिलेगी बड़ी मदद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मिडिल क्लास के छिटकने का केजरीवाल को डर!
Delhi Election: बजट ने बढ़ा दी अरविंद केजरीवाल की टेंशन, दिल्ली में मिडिल क्लास का वोट कहीं कर ने दे बड़ा खेल!