दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने तो उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. इस बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली की सीट से बॉक्सर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
किस सीट से चुनाव लड़ेंगे बॉक्सर
बॉक्सर विजेंदर सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें दक्षिणी दिल्ली के किसी सीट से चुनाव लड़ा सकती है. ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर के हालिया ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि जिसमें लिखा है कि मैदान बदला है, लेकिन हौसले वही हैं. आपका बेटा, आपका साथी, आपका विजेंद्र. जीतेंगे दिल्ली.
Jitenge delhi @BJP4Delhi 👊🏽 @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/D76YbIb3FT
— Vijender Singh (@boxervijender) December 23, 2024
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ High Court का बड़ा फैसला, 'शव के साथ यौन संबंध बनाना रेप नहीं'
दिल्ली में त्रिकोणीय है मुकाबला
दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में चुनाव हो सकते हैं. सभी पार्टियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी सप्ताह हो सकती है. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. बीजेपी दिल्ली शराब नीति मामले, भ्रष्टाचार के आरोप समेत कई मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश करेगी. कांग्रेस भी अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी है, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और आप के बीच ही माना जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मिलेगा BJP से टिकट? नए पोस्टर से शुरू हुआ कयासों का दौर