Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी पार्टी की तरफ से जोर-शोर से चुनाव की तैयारी की जा रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. सभी पार्टी हर तबके को साधने की कोशिश में जुटी हुई है. ऐसे में पार्टियां झुग्गीवाले मतदाताओं को भी अपने पक्ष में करने के लिए पूरी जतन कर रही है. दिल्ली के भीतर ये तबका एक बड़ा वोट बैंक के तौर पर मौजूद है. इसे साधने के लिएबीजेपी, कांग्रेस और आप पूरी कोशिश करती दिखाई पड़ रही है. इनको लेकर कई बड़े दावे के लिए जाए रहे हैं. घषणाएं की जा रही है. बीजेपी की ओर से हाल ही में 'झुग्गी-बस्ती प्रधान सम्मेलन' कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में अमित शाह की तरफ से झुग्गीवासियों को लेकर कई वादे किए.  

किसके साथ हैं झुग्गीवाले वोटर्स?
पिछले 10 सालों में झुग्गीवाले मतदाताओं के एक बड़े तबके का वोट आप पार्टी को मिल रही है. 2014 के विधानसभा के चुनाव से पहले इस तबके का वोट कांग्रेस को बड़ी संख्या में प्राप्त होता रहा है. इस बार के विधानसभा चुनाव में इसे साधने के लिए बीजेपी की तरफ से जोरशोर से प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक आप की ओर से मुफ्त बिजली, पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसे कार्यक्रम से ये तबका पार्टी से जुड़ा है. इस बार कांग्रेस की ओर से भी अपनी कमजोर हो चुकी जमीन को वापस पाने की कोशिश हो रही है, हालांकि मजबूत टक्कर आप और बीजेपी के बीच दी दिखाई पड़ रही है.

दिल्ली में कितने ताकतवर हैं झुग्गीवाले मतदाता?
दिल्ली की बात करें तो यहां पर कुल 750 झुग्गियां मौजूद हैं. इन झुग्गियों में करीब 3 लाख परिवार रहते हैं. दिल्ली सरकार का डेटा है कि इनमें रहने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग 20 लाख है. दिल्ली के कुल रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या 1.5 करोड़ है. इनमें करीब 10% आबादी झुग्गीवाले मतदाताओं की है. दिल्ली के 20 विधानसभा की सीटों पर ये अहम रोल अदा करते हैं. इस बड़ी तादाद को देखते हुए सभी बड़ी पार्टियां इसे अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election 2025 Battle between AAP BJP and Congress intensifies know Who will get the votes of slum voters
Short Title
Delhi Election: AAP, BJP और Congress के बीच जंग तेज, जानिए किसके साथ हैं झुग्गीव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: AAP, BJP और Congress के बीच जंग तेज, जानिए किसके साथ हैं झुग्गीवाले वोटर्स

Word Count
385
Author Type
Author