दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में प्रचार अपने आखिरी दौर में है. 5 फरवरी को मतदान होने वाला है और उससे पहले पार्टियों की एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के लोग हिंसा भड़का रहे हैं और वोटरों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं.
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की ये मांग
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा कि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव हो सके, इसके लिए आयोग को कुछ कदम उठाने चाहिए. उन्होंने आयोग से ये मांग की है:
- नई विधानसभा ने इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किए जाएं, बीजेपी यहां चुनाव जीतने के लिए साजिश कर रही है.
- AAP के वॉलेंटियर्स और कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है, चुनाव आयोग इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे.
- ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसवालों पर कार्रवाई हो और उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए.
- बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हमलावरों के तौर पर पहचान हुई है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: बजट ने बढ़ा दी अरविंद केजरीवाल की टेंशन, दिल्ली में मिडिल क्लास का वोट कहीं कर ने दे बड़ा खेल!
'BJP के लोग हार के डर से कर रहे हमला'
अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में दावा किया है कि बीजेपी के लोग आप के वॉलिंटेयर्स और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं. रविवार को चुनावी सभा के दौरान भी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर हमला किया गया है. बीजेपी के लोग चुनावी हार की बौखलाहट में ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव जीते भी नहीं हैं, तो ऐसी हरकतें कर रहे हैं. जनता को समझना चाहिए कि चुनाव जीतने पर क्या कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कल छोड़ी AAP, आज BJP में शामिल, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 8 विधायकों ने कर दिया 'खेल'?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, 'BJP वाले हिंसा भड़का रहे हैं, इन पर एक्शन हो'