दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए अरविंद केजरीवाल पूरा जोर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को लुभाने के लिए अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पत्र में मांग की है कि दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को किराये में 50% तक की छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की ही हिस्सेदारी है. इससे पहले उन्होंने जाट आरक्षण को लेकर भी पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी.
चुनाव से पहले पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी जोर-शोर से अपनी सरकार के विकास कार्यों का बखान कर रही है. आम आदमी पार्टी अपनी उपलब्धियों के साथ खास तौर पर महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा, फ्री बिजली-पानी जैसी योजनाओं पर वोट मांग रही है. मेट्रो के किराये में छात्रों के लिए छूट की मांग काफी समय से हो रही है. अब चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: Kota News: साल की शुरुआत में ही कोटा से आया तीसरा सुसाइड केस, अब NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी
युवाओं के वोट पर आप की नजर?
चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की इस चिट्ठी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं के लिए बड़े ऐलान कर रही है. कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता के तौर पर 8,500 रुपये का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की नजर भी अब युवाओं के वोट बैंक पर है. दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराये में 50 फीसदी की छूट मांगने के साथ ही कहा है कि आम आदमी पार्टी की योजना है कि छात्रों के लिए फ्री बस सेवा भी शुरू की जाए.
यह भी पढ़ें: क्या इस बार आम आदमी को मिलेंगी राहत की सौगात? जानिए बजट से जुड़ी 5 बड़ी उम्मीदें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराये में केजरीवाल ने मांगी छूट, युवाओं के वोट पर AAP की नजर?