दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आखिरी रैली में खुद अपनी सीटें कम होने की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल सकती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मुकाबला रोमांचक होता दिख रहा है. बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नामों ने चुनाव प्रचार किया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर काफी मेहनत की है. इस चुनाव के नतीजे रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
महिलाओं से की केजरीवाल ने भावुक अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाएं निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं. महिलाओं के लिए बीजेपी ने 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. आम आदमी पार्टी ने भी महिलाओं के लिए कैश स्कीम का ऐलान किया है. महिलाओं की भूमिका देखते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे खास अपील की है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली का दौरा करने के बाद मुझे लग रहा है कि हमें 55 सीटें मिलेंगी. अगर माताएं-बहनें थोड़ा जोर लगा दें, तो यह संख्या 60 तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: 'EVM में 10 प्रतिशत वोटों की गड़बड़ी...' अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वोटरों से की ये अपील
नई दिल्ली सीट से बड़ी जीत का किया दावा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि हमारी नई दिल्ली, जंगपुरा और कालकाजी की सीट फंस रही है. मैं तीन सीटों के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इन तीनों सीटों से हमारी ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए. बता दें कि नई दिल्ली सीट से खुद अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं. मनीष सिसोदिया ने इस बार अपनी सीट बदली है और वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. आतिशी कालकाजी से उम्मीदवार है.
यह भी पढ़ें: BJP सांसद पर भड़क गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, 'चुप बैठ जा...तेरे बाप के साथ भी मैं...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में कमजोर हो गई है AAP की पकड़? खुद केजरीवाल ने आखिरी रैली में दे दिया बड़ा बयान