दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में आखिरी दौर में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता दिख रहा है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है. अब आप संयोजक ने बीजेपी और कांग्रेस के कट्टर समर्थकों से अपील की है कि वो उन्हें वोट करें. समर्थन चाहे जिस भी पार्टी का करें, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी के लिए ही करें. केजरीवाल की इस अपील के बाद बीजेपी समर्थक पूछ रहे हैं कि क्या वह हार के डर से ऐसा कह रहे हैं.
कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों से कर रहे हैं अपील
अरविंद केजरीवाल ने पहले कांग्रेस के समर्थकों से अपील करते हुए कहा था कि वो हार गए, तो उन्हें बहुत नुकसान होगा. इसलिए उन्हें ही वोट दें. अब उन्होंने बीजेपी समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी छोड़ना या न छोड़ना समर्थकों की अपनी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी को ही वोट देना चाहिए. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स और बीजेपी समर्थक चुटकी ले रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हार के डर से ऐसी अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा, कांग्रेस हो या आप, वोट के लिए 'नारी शक्ति वंदन', हिस्सेदारी के नाम पर लॉलीपॉप
दिल्ली में इस बार 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि पिछले दो बार के चुनाव से अलग आम आदमी पार्टी के लिए इस बार चुनाव मुश्किल है. खुद अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट निकालने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी के लिए भी यह चुनाव जीतना कोई आसान नहीं लग रहा.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू को 'Poor Lady' कहकर सोनिया गांधी ने 'बोरिंग' दिल्ली चुनाव को रोचक बना दिया है!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल ने बीजपी समर्थकों से की अपील
अरविंद केजरीवाल को सताने लगा है हार का डर? BJP समर्थकों से कर रहे ये खास अपील