दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे (Delhi Election Result 2025) शनिवार को आने वाले हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. कुछ पोल्स में कांटे की टक्कर भी बताई गई है, लेकिन बढ़त बीजेपी को ही है. एग्जिट पोल ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की टेंशन बढ़ा दी है. नतीजों से पहले उन्होंने सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. आप के बड़े नेता पहले से बीजेपी की ओर से आप विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाने लगे हैं.
अरविंद केजरीवाल को सता रहा है ऑपरेशन लोटस का डर?
दिल्ली के एग्जिट पोल के गलत साबित होने का दावा भले ही आम आदमी पार्टी कर रही हो, लेकिन अपने स्तर पर पूरी सतर्कता बरत रही है. अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों की शुक्रवार को बैठक बुलाई है. उन्होंने पहले भी कई बार आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है और उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करती है. लगता है कांटे की टक्कर होने की स्थिति में केजरीवाल पहले ही अपने जीते हुए उम्मीदवारों को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं और ऑपरेशन लोटस को रोकने की कोशिश में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya में Ram Mandir की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, जानें आंदोलन में क्या थी भूमिका
2 घंटे में 16 प्रत्याशियों को फोन करने का दावा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मतदान के अगले दिन ही दावा कर दिया था कि बीजेपी ने उनके 16 प्रत्याशियों को पिछले 2 घंटे में फोन कर दिया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि अभी से ही उनकी पार्टी के नेताओं को पैसे की पेशकश की जा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी बीजेपी के नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाती रही हैं. अब नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली की जनता ने किसके आरोपों और दावों को स्वीकार किया है और किसे नकारा है.
यह भी पढ़ें: 'चुनाव नतीजों से पहले AAP विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर', संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नतीजों से पहले टेंशन में केजरीवाल
Delhi Election: चुनाव नतीजे आने से पहले ही टेंशन में केजरीवाल! AAP के सभी उम्मीदवारों की बुलाई बैठक