Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल सरकार को 3जी वाली सरकार बताया है.
'दिल्ली में हार रहे हैं'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को पता है कि वे दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं. यही वजह है कि आप के बड़े नेता मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट बदल दी गई. यही नहीं पार्टी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए. कई नेता उनका साथ छोड़कर चले गए. इन्हें मालूम है कि ये दिल्ली में 3जी सरकार चला रहे हैं.
क्या है 3जी सरकार वाला वार
अमित शाह ने रैली में 3 जी को समझाते हुआ बताया कि पहले जी का मतलब है घोटाले वाली सरकार, दूसरे जी का मतलब है घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और तीसरे जी का मतलब है घपले करने वाली सरकार. केंद्रीय गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि वे यमुना नदीं को साफ करेंगे. छठ पर्व अच्छे से मनाया जाएगा और यमुना में डुबकी लगाएं लेकिन आज तक इनमें से एक भी काम नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि यमुना में जहर हरियाणा सरकार ने नहीं बल्कि आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है.
यह भी पढ़ें - Maha Kumbh 2025: परिवार के साथ संगम में गृहमंत्री अमित शाह ने लगाई डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर में भी टेका माथा
दिल्लीवासियों का यह उत्साह बता रहा है कि 8 फरवरी को भाजपा का आना निश्चित है। मुस्तफाबाद विधानसभा के बहनों-भाइयों से संवाद कर रहा हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
https://t.co/RVQF6Ui6uf
'8 फरवरी को भाजपा का आना तय'
मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दिल्लीवासियों का यह उत्साह बता रहा है कि 8 फरवरी को भाजपा का आना निश्चित है.' बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election 2025: केजरीवाल पर अमित शाह का 3G वाला अटैक, कहा- घोटाले, घुसपैठिये और घपले की सरकार