Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी राजनीति की शुरुआत में अपने मफलर को लेकर चर्चा में रहे. अब साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल का आउटफिट चर्चा का विषय बन रहा है, ये आउटफिट है उनकी जैकेट. इसको लेकर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि यह जैकेट 25 हजार रुपये की है. उन्होंने एक्स पर जैकेट की कीमत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. बीजेपी के इस तंज के बाद केजरीवाल ने भी अपनी सफाई दी है. 

क्या है अरविंद केजरीवाल का जवाब
अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी कि वो जैकेट चांदनी चौक में ढाई हजार में मिलती है. आजकल मैं देख रहा हूं कि बीजेपी चुनाव इस बात पर लड़ रही है कि केजरीवाल की जैकेट 25 हजार की है. केजरीवाल के जूते कितने के हैं. वह जो जैकेट मैं पहन रहा हूं, इन लगोों को ढाईह जार में दिला दूंगा चांदनी चौक से. अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए न कि इस बात पर कि केजरीवाल ने क्या पहना है. दिल्ली की जनता को रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, अपने घर के खर्च चलाने हैं. उनके लिए काम करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आपने 10 साल क्या किया?

क्या था आरोप?
बता दें, नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 20 जनवरी को 'एक्स' पर अरविंद केजरीवाल की एक जैकेट और उसके साथ उसकी कीमत को जोड़ते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मफलर को यमुना में बदा दिया, अब सर जी 25, 000 का जैकेट पहनते हैं.' अरविंद केजरीवाल खुद को एक आम आदमी की तरह पेश करते हैं. ऐसे में उनका कोई भी ब्रांडेड कपड़ा पहनना चर्चा का विषय बन जाता है. प्रवेश वर्मा के ट्वीट पार्टी समर्थकों ने जमकर शेयर किया और इस पर जमकर कमेंटबाजी भी हुई.  


यह भी पढ़ें - Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, 'केंद्र जमीन दे, हम सफाई कर्मचारियों को घर बनाकर देंगे'


 

दिल्ली में कब हैं चुनाव
बता दें, दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी. दिल्ली चुनावों के मद्देनजर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election 2025 After the muffler now Arvind Kejriwal outfit is causing a ruckus AK clarification on claims of wearing a jacket worth Rs 25000
Short Title
मफलर के बाद अब अरविंद केजरीवाल के इस आउटफिट पर बवाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

मफलर के बाद अब अरविंद केजरीवाल के इस आउटफिट पर बवाल, 25000 की जैकेट पहनने के दावों पर AK की सफाई
 

Word Count
410
Author Type
Author