दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग संघर्ष कर रही हैं. बीजेपी (BJP) इसे आधार बनाकर इंडिया (INDIA) अलायंस में टकराव पर चुटकी भी ले रही है. राजनीतिक विश्लेषक मुख्य मुकाबला आप (AAP) और बीजेपी के बीच ही मान रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है और चुनाव प्रचार के लिए पूरी हाईकमान उतरने के मूड में है. राहुल गांधी खुद नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोड शो करने वाले हैं. प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कई चुनावी सभाएं करेंगे.
राहुल, प्रियंका और खरगे का मेगा रोड शो और रैलियां
राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सीलमपुर में रैली के बाद वह अचानक देर रात एम्स जाकर सड़क पर डेरा डाले मरीजों के परिजनों से मिले थे. आने वाले दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाकों में राहुल गांधी रोड शो और रैलियां करने वाले हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव किया है और अब रैलियों के साथ मोहल्ला सभाओं पर भी जोर है. प्रियंका गांधी भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की भी कई रैलियां दिल्ली में होंगी.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में राहुल गांधी के स्नान पर बोले CM Yogi, 'बढ़िया है...सबको नहाना चाहिए'
उम्मीदवारों को घर-घर जाकर प्रचार की मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस हाई कमान की ओर से उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वो घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करें. बूथ मैनेजमेंट पर जोर दें और जनसंपर्क के जरिए सीधे मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करें. कांग्रेस ने खास तौर पर उन कुछ सीटों को चिह्नित किया है, जहां पार्टी अभी भी मजबूत स्थिति में है और जहां से पार्टी के रिवाइवल की उम्मीद सबसे ज्यादा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों का फोकस एंटी इंकंबेंसी पर फोकस रखना है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के बड़े नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को भी मुद्दा बना रही है.
यह भी पढ़ें: MP News: क्लास में घुसकर टीचर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में जमीन पर दिखेगी AAP और Congress की जंग, केजरीवाल के खिलाफ Rahul Gandhi का रोड शो